भारत के संविधान के अनुसार जाति का आधार व्यक्ति के जन्म से होता है : शंकर पन्नू
इन चुनावों में भाजपा ने मेघवाल समाज की बेटी प्रियंका बैलान मेघवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। शंकर पन्नू ने कहा कि कांग्रेस प्रियंका बैलान मेघवाल के बारे में झूठा प्रचार कर रही है कि प्रियंका बेलान, मेघवाल समाज की नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में जाति का आधार जन्म से तय होता है। प्रियंका बैलान मेघवाल ने एक साधारण से मेघवाल के घर में जन्म लिया है। यह अलग बात है कि उसके माता-पिता उच्च शिक्षित और सरकारी नौकरी में है। उन्होंने कहा कि इंसान कहां रहता है, कहां काम करता है और कहां शादी करता है, इससे उसकी जाति में कोई फर्क नहीं पड़ता है।
शंकर पन्नू ने कहा कि मैं इस बात का साक्षी हूं कि प्रियंका बैलान मेघवाल ने सदैव मेघवाल समाज के उत्थान के लिए काम किया है और समाज हित में उनके परिवार की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है, इसलिए मैं श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मेघवाल समाज से यह अपील करता हूं कि 1952 के बाद यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय पार्टी ने मेघवाल समाज की एक बेटी को देश की संसद में समाज और लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। पूरे मेघवाल समाज को इसके लिए भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए और हमें प्रियंका बैलान मेघवाल पर गौरव करना चाहिए। मैं अपील करता हूं श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मेघवाल समाज से कि वे आने वाली 19 अप्रैल को अपना एक-एक वोट प्रियंका बैलान मेघवाल को देकर उसे भारी मतों से विजयी बनायें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक और झूठ बोल रही है। कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा यह कहा गया कि बाहुबली मेघवाल समाज से हमने टिकट छीन ली है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है और सारे मेघवाल समाज का अनादर है। मेघवाल समाज एक कर्मठ मजदूरी करने वाला और किसानी करने वाला समाज है, जिसे बाहुबली शब्द से बुलाना ही समाज का अपमान है। शंकर पन्नू ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान निंदनीय है और यह उनकी पार्टी और उनकी निम्न स्तर की सोच को दर्शाता है। मैं इस सोच का प्रबल विरोध करता हूं।
शंकर पन्नू ने कहा कि मैं इस बात का साक्षी हूं कि प्रियंका बैलान मेघवाल ने सदैव मेघवाल समाज के उत्थान के लिए काम किया है और समाज हित में उनके परिवार की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है, इसलिए मैं श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मेघवाल समाज से यह अपील करता हूं कि 1952 के बाद यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय पार्टी ने मेघवाल समाज की एक बेटी को देश की संसद में समाज और लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। पूरे मेघवाल समाज को इसके लिए भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए और हमें प्रियंका बैलान मेघवाल पर गौरव करना चाहिए। मैं अपील करता हूं श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मेघवाल समाज से कि वे आने वाली 19 अप्रैल को अपना एक-एक वोट प्रियंका बैलान मेघवाल को देकर उसे भारी मतों से विजयी बनायें।
यह भी पढ़े..भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की जीत राजस्थान की बड़ी जीतों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाएगी |
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक और झूठ बोल रही है। कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा यह कहा गया कि बाहुबली मेघवाल समाज से हमने टिकट छीन ली है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है और सारे मेघवाल समाज का अनादर है। मेघवाल समाज एक कर्मठ मजदूरी करने वाला और किसानी करने वाला समाज है, जिसे बाहुबली शब्द से बुलाना ही समाज का अपमान है। शंकर पन्नू ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान निंदनीय है और यह उनकी पार्टी और उनकी निम्न स्तर की सोच को दर्शाता है। मैं इस सोच का प्रबल विरोध करता हूं।
इसके साथ ही शंकर पन्नू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी यह कह रही है कि अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए तो आरक्षण खत्म कर देंगे और भारत का संविधान ही नहीं बचेगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए इस वक्तव्य की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इस बार भी देश की बागडोर तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ में देना तय कर लिया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है।
इस अवसर पर एडवोकेट मनोहर पंवार ने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र का पूरा मेघवाल समाज एकजुट है और आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बैलान मेघवाल को अपना सहयोग व समर्थन देकर अवश्य सफल बनाएगा । इस अवसर पर प्रेस वार्ता में भाजपा नेता आशुतोष गुप्ता, पवन गौड़ व सौरभ पन्नु भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ