विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर, 2 अप्रैल 2024: विद्युत कॉलोनी स्थित नवचेतना बहुदिव्यांग संस्थान में मंगलवार को ‘वल्र्ड ऑटिज्म डे’ मनाया गया। संस्थापक संरक्षक ओम बवेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थान के ऑटिज्म बच्चों ने स्टाफ सदस्यों की सहायता से रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया तथा विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऑटिज्म बच्चों की विशेष शिक्षिका किरण ने बताया कि स्वलीनता (ऑटिज्म) मस्तिष्क के विकास के दौरान होने वाला विकार है,जो व्यक्ति के सामाजिक व्यवहार और सम्पर्क को प्रभावित करता है। हिन्दी में इसे ‘आत्मविमोह’ और ‘स्वपरायणता’ भी कहते हैं। इससे प्रभावित व्यक्ति सीमित और दोहराव युक्त व्यवहार करता है, जैसे कि एक ही काम को बार-बार दोहराना। यह सब बच्चे के तीन साल होने से पहले ही शुरू हो जाता है। स्पेशल एजुकेटर बिनाख्शी ने ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों के अभिभावकों को दिए संदेश में कहा कि ऑटिज्म कोई गम्भीर बीमारी नहीं है,
इसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना चाहिए तथा ऑटिज्म बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार करना चाहिए, ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस मौके पर बच्चों को फलों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने सफल आयोजन के लिए अभिभावकों सहित सबका आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ