TOP NEWS

गारंटी का दूसरा नाम कांग्रेस : कुलदीप इंदौरा - इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को लेकर चहुंओर सकारात्मक रूझान


श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी जनसम्पर्क किया। ग्राम 32 एमएल में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि गारंटी का दूसरा नाम कांग्रेस है। कांग्रेस और विकास एक-दूसरे के पर्याय हैं। कांग्रेस हमेशा शांति, अहिंसा और भाईचारे के साथ काम करती है, जबकि भाजपा ने हमेशा ही नफरत फैलाने और धार्मिक उन्माद का काम किया है

कुलदीप इंदौरा ने बताया कि कांग्रेस ने 14 अलग-अलग भाषाओं में गारंटी कार्ड प्रिंट किए गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा राहुल गांधी द्वारा घोषित गारंटियो में युवा न्याय के तहत पहली नौकरी पक्की- हर शिक्षित युवा को रूपये 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, भर्ती भरोसा - 30 लाख सरकारी नौकरियाँ, सभी ख़ाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे, युवा रोशनी - युवाओं के लिए 5,000 करोड़ का नया स्टार्टअप फंड, नारी न्याय के तहत 

महालक्ष्मी - हर गऱीब परिवार की एक महिला को हर साल रूपये 1 लाख, आधी आबादी, पूरा हक़ - केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, शक्ति का सम्मान - आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज़्यादा सैलरी,  दुगुने सरकारी योगदान से, अधिकार मैत्री - महिलाओं को कानूनी हक़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में,  सावित्री बाई फुले हॉस्टल - कामकाजी महिलाओं के लिए दुगुने हॉस्टल, किसान न्याय के तहत सही दाम - एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफऱ - फ़सल नुक़सान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफऱ, श्रमिक न्याय के तहत श्रम का सम्मान - रूपये 400 कम से कम दैनिक मज़दूरी, 

मनरेगा में भी सबको स्वास्थ्य अधिकार - रूपये 25 लाख का हेल्थ-कवर, मुफ़्त इलाज़, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी, शहरी रोजग़ार गारंटी - शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना, ामाजिक सुरक्षा - असंगठित मज़दूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा, सुरक्षित रोजग़ार - मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मज़दूरी बंद, हिस्सेदारी न्याय के तहत गिनती करो - सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती, आरक्षण का हक़ - संवैधानिक संशोधन द्वारा 50 प्रतिशत सीमा हटाकर एससी/एसटी/ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक़, एससी/एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी - जितनी एससी/एसटी जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी, जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ - वन-अधिकार क़ानून वाले पट्टों का 1 साल में फ़ैसला, अपनी धरती, अपना राज द्वारा प्रत्येक वर्ग का सर्वांगीण उत्थान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से मतदाता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे तथा सभी ने एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ