TOP NEWS

श्रीगंगानगर : सादुलशहर क्षेत्र के गावों में कुलदीप इंदौरा का जनसंपर्क क्षेत्र के विकास का दिलाया भरोसा


श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने आज सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ भी मौजूद रहे। विधानसभा क्षेत्र के गांव में प्रचार के दौरान श्री इंदौरा ने भाजपा की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार जिस तरह के अखंड भ्रष्टाचार में डूबी हुई है] उसकी कलाइयां धीरे-धीरे खुलने लगी है।  

लोग अब भाजपा की बांटने की और नफरत भरी राजनीति से तंग आ चुके हैं और कांग्रेस को जीतने का मानस बना लिया है। इंदौरा ने इस दौरान लालगढ़ जाटान] मम्मडखेड़ा] सरदारपुरा जीवनपन्नीवाली जाटान मोरजंड खारी] खारा चक] छापावालीकलवासिया] मन्नीवालीप्रताप पुराखैरूवाला और अमरगढ़ गांव के अलावा ढाणियों में भी घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और वोटो की अपील की। इन गावों में हुई सभाओं के दौरान कुलदीप इंदौरा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मोहब्बत की राजनीति की है और गरीब को गणेश मानकर काम किया है। 

सत्ता के लालच में भाजपा ने पिछले 10 सालों में देश की जनता के आपसी भाईचारे के साथ खिलवाड़ किया है। इंदौरा ने आरोप लगाया कि इस बार मोदी एवं उनकी पार्टी भ्रम पैदा करने के लिए 400 पर का नारा दे रही है] जबकि हकीकत यह है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल इस बार 200 का आंकड़ा भी नहीं छु पाएंगे।गांव में हुई सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने आरोप लगाया कि राज्य की भजनलाल सरकार डबल इंजन का दावा करती है] जबकि इस सरकार के आने के बाद से थोड़ी समय में प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। 

जांगिड़ ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आमजन महंगाई से त्रस्त है] सरकार स्तर पर लोगों की सुनवाई नहीं हो रही] अफसरशाही हावी है पार्टी प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में वोटिंग करने की अपील करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान समस्त इलाके में लोगों ने कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से जीतने का आश्वासन दिया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ