इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कुलदीप इंदौरा के चुनाव कार्यालय प्रभारी श्यामलाल शेखावाटी ने बताया कि श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस प्रत्याशी ने हर घर तक पहुंचने की कोशिश की है, लेकिन क्षेत्र बड़ा होने के कारण अगर कोई क्षेत्र अछूता है तो वहां हमारे कार्यकर्ता व गठबंधन के सहयोगी दलों के कार्यकर्ता अपनी पहुंच बना रहे हैं। कुलदीप इंदौरा के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के लोग भी दिल से जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुलदीप इंदौरा की कई जगह सभाएं हुई।
शेखावाटी ने बताया कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता कुलदीप इंदौरा को खूब समर्थन दे रहे हैं, क्योंकि इंदौरा ने अपने जिला प्रमुख कार्यकाल के दौरान श्रीगंगानगर जिले की हर पंचायत का समान रूप से विकास करवाया है। वहीं, हनुमानगढ़ जिले में पार्टी स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ के चलते उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कुलदीप इंदौरा भारी मतों से विजयी होंगे। शेखावाटी ने यह भी कहा कि लोग अब मोदी की झूठी बातों में आने वाले नहीं है। किसी प्रकार की मोदी लहर नहीं है, यह सिर्फ मीडिया का बनाया हुआ एक प्रोपेगेंडा मात्र है।
वहीं, अपने चुनाव अभियान के दौरान जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा। इंदौरा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में किसान सिंचाई पानी के लिए परेशान है। व्यापारी, मजदूर सहित हर वर्ग महंगाई से त्रस्त है। इसके बावजूद मोदी तथा उनके मंत्री सिर्फ जुमलेबाजी में व्यस्त हैं। उन्होंने राज्य की भजनलाल सरकार को भी घेरते हुए कहा कि राज्य में गहलोत सरकार के समय की जनहित की योजनाओं को यह सरकार धीरे-धीरे करके बंद कर रही है। इससे आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कुलदीप इंदौरा ने दावा किया कि आगामी 4 जून को आने वाले परिणामों में इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा तथा इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी बुधवार सुबह ही चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। हनुमानगढ़ जिले में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई जगह जाकर जनसभाएं की तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में वोट मांगे।
यह भी पढ़े…सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग से 2 बार धमकी मिल चुकी है
ग्रामवासियों ने सीमा इंदौरा का किया स्वागत
ग्रामवासियों ने सीमा इंदौरा का किया स्वागत
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के पक्ष में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा इंदौरा ने कमरानियां, बांडा कॉलोनी, केरा चक, 19 एपीडी, 21 एपीडी, 15 एपीडी, 13 एपीडी आदि गांवों में तूफानी जनसंपर्क किया। ग्रामवासियों ने सीमा इंदौरा का स्वागत करते हुए कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
यह भी पढ़े…लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट
इसी कड़ी में रायसिंहनगर विधानसभा में घड़साना पंचायत समिति प्रधान सरोज लैघा, शैलेंद्र सिंह मल्ली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग सचिव दीपक सोनी, डायरेक्टर मेघराज, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रामादेवी बावरी, जिला परिषद सदस्य मेघराज, अमीन खां, सुरजाराम, हीरालाल सहित कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया तथा कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
0 टिप्पणियाँ