TOP NEWS

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से कार्यकर्ता उत्साहित - बिना भेदभाव विकास को रही प्राथमिकता : कुलदीप इंदौरा


AD SPACE

राजस्थान: श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उन पर वे खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं। इन्दौरा ने स्वीकार किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में वे अनूपगढ़ सीट से पार्टी प्रत्याशी थे, लेकिन किन्हीं कारणों से जीत दर्ज नहीं करवा पाये थे, लेकिन फिर भी जनता के बीच रहकर विकास कार्यों को निरन्तर गति दी। अनूपगढ़ को जिला बनवाया। यहां पंचायत समिति लेकर आये। 

यही वजह रही कि लोगों में कांग्रेस के प्रति लहर बनी, जिसके चलते मौजूदा विधायक श्रीमती शिमला नायक जीती। इन्दौरा ने कहा कि जिला प्रमुख बनने के बाद उन्होंने बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता थी और ग्रामीण क्षेत्र का भरपूर विकास करवाया, जो लगातार जारी है। 

AD SPACE

वे बड़े आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी व क्षेत्र की लम्बे समय से सेवा करता आ रहा है। किसी भी संघर्ष के दौरान वे अगली पंक्ति में खड़े रहे हैं। उनके पिता पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा ने अपने लम्बे राजनैतिक सफर के दौरान इलाके में अपनी खास पहचान रखी, जिसका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा।

कुलदीप इंदौरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रीगंगानगर की जनता के लिए उनका परिवार चिर-परिचित है। उनकी माता श्रीमती चन्द्रकला इन्दौरा भी श्रीगंगानगर पंचायत समिति की प्रधान रही थी। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी वर्गों से उन्हें समर्थन मिल रहा है। 

AD SPACE


इन्दौरा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश का होता है, किसी पार्टी का नहीं, लेकिन मोदी हमेशा जुमलेबाजी तथा विपक्ष को रौंद डालने का मानस रखते हैं। यह भारत जैसे महान लोकतंत्र देश के लिए घातक सिद्ध होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार आधी रात को मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा रहा है। 

AD SPACE

कांग्रेस के खाते फ्रीज किये जा रहे हैं। विपक्षी दलों को उनके पार्टी दफ्तरों में जाने से रोका जा रहा है। इस तानाशाही और लोकतंत्र में समान अवसर के चुनाव नहीं होने देने की मंशा को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। इसका खामियाजा बीजेपी को निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश में जिस तरह से केन्द्रीय जांच एजेंसिया भाजपा के इशारे पर बदले की कार्रवाईयां कर रही है, यह पूरा देश देख रहा है। इन्दौरा ने कहा कि जलशक्ति मंत्री राजस्थान से होने के बावजूद प्रदेश के किसान की फसलें सिंचाई पानी के अभाव में नष्ट होती जा रही है। इसका दर्द किसान ही समझ सकता है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के विकास को दरकिनार कर नफरत की राजनीति से माहौल ‘भययुक्त’ कर डाला है, जो कतई सही नहीं है।



मोदी सरकार की कुनीतियों से आज युवा बेरोजगार है, व्यापारी परेशान हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। देश का एक राज्य मणिपुर लम्बे समय से हिंसा में जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री इन सब ज्वलंत मुद्दों पर न बोलकर संसद को विपक्ष मुक्त करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मोदी को देश का पहला ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो इतने ‘आत्ममुग्ध’ हैं कि अपनी आलोचना सहन नहीं कर पाते। इसके विपरीत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लम्बे समय से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा कर रहे हैं। जिसका पिछले दिनों समापन हुआ है। इस यात्रा के दौरान श्री गांधी ने लोगों की पीड़ा को सुना एवं तानाशाही के इस दौर में सरकार के खिलाफ मुखरता से आवाज उठाई। 
कुलदीप इन्दौरा ने दावा किया कि विपक्ष का कांग्रेसनीत गठबंधन ‘इंडिया’ अगली सरकार बनाने जा रहा है। जनता ने यह तय कर लिया है कि केन्द्र की मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगे।

AD SPACE

सर्वसमाज इन्दौरा के समर्थन में 
जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को सर्वसमाज से भरपूर समर्थन मिल रहा है। मतदाताओं की नजर में वे काफी मजबूत और प्रभावशाली नेता हैं। कांग्रेस संगठन में वे जिलाध्यक्ष से लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव बने हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भी इन्दौरा की खासी पकड़ है। सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व वाले कुलदीप इंदौरा की श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ में अच्छी पहचान है। यही वजह है कि सर्वसमाज के लोग समस्त कांग्रेस विधायक, संगठन के नेता, कार्यकत्र्ता उनके चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। इन्दौरा की युवा विंग विधानसभावार प्रचार में लग गई है। प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार कुलदीप इन्दौरा बड़े अन्तर से जीत दर्ज करेंगे। जनसभाओं में उमड़ रही मतदाताओं की भारी भीड़ व मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा जीत का नया रिकॉर्ड बनाएंगे।  

AD SPACE




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ