सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या 27 अप्रैल को - निमंत्रण-पत्रों के वितरण का कार्य जोरों पर
श्रीगंगानगर : अग्र समिति, श्रीगंगानगर की बैठक अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्र समिति द्वारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि, प्रगति, खुशहाली व उत्तरोत्तर विकास की भावना से 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में धूमधाम से श्रद्धापूर्वक आयोजित होने जा रही सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की 17वीं विशाल भजन संध्या की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा सदस्यों को दायित्व सौंपे गए।
यह भी पढ़े…लोकसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट
समिति प्रवक्ता बलवंत चौधरी ने बताया कि इस भजन संध्या को सफल बनाने के लिए पूरे शहर में पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा विभिन्न टोलियों के रूप में घर-घर जाकर व दुकान-प्रतिष्ठान पर जाकर निमंत्रण-पत्रों का वितरण किया जा रहा है।
इस विशाल भजन संध्या में क्षेत्र की सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री झांकीवाले बालाजी भजन मण्डली द्वारा बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा तथा राम-नाम की भक्ति धारा प्रवाहित की जाएगी। समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर अग्र समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाते हुए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया तथा श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से राष्ट्रहित में आवश्यक रूप से मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।
बैठक के अंत में अग्र समिति अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए समस्त शहरवासियों से 27 अप्रैल, शनिवार को रात्रि 9.15 बजे मीरा चौक के नजदीक स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में आयोजित 17वीं विशाल भजन संध्या में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव महेंद्र बंसल, उपाध्यक्ष गिरधारी खारीवाल, चंद्रेश गोयल, सह सचिव जेपी गुप्ता, नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, कार्यक्रम संयोजक सुरेश खारीवाल, प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता, प्रचारक बलवंत चौधरी, सलाहकार सुशील अग्रवाल, एडवोकेट अशोक गर्ग, सुभाष अग्रवाल, नीरज लीला, मुरारी सरावगी, अजय अग्रवाल (पेपर) सहित अग्र समिति पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ