TOP NEWS

श्रीगंगानगर, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी द्वारा विद्यालयों में मासिक नेत्र जांच शिविर लगाए गए

05 विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई तथा 10 बच्चों को नि:शुल्क चश्में प्रदान किए जाएंगे


श्रीगंगानगर, 2 अप्रैल 2024: रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी द्वारा राजकीय विद्यालयों में ‘मासिक नेत्र जाँच शिविर प्रकल्प’ आयोजित किए गए। 

प्रोजेक्ट प्रभारी एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड नं. 5, पुरानी आबादी तथा स. प्यारासिंह गिल मेमोरियल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भरत नगर, श्रीगंगानगर में लगाए गए इन शिविरों में डॉ. संजीव जिंदल व उनके स्टाफ सदस्य अजय कुमार, रेणू व अतुल द्वारा बच्चों की नि:शुल्क आंखों की जांच की गई। 

दोनों विद्यालयों में 105 बच्चों की आँखों की जांच के साथ-साथ विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ को आँखों की उचित देखभाल सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर 10 बच्चों की आंखों की दृष्टि कमजोर पाई गई, जिन्हें डॉ. आदित्य पेड़ीवाल द्वारा नि:शुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी अध्यक्ष नागर मित्तल, प्रोजेक्ट प्रभारी पूर्ण घोड़ेला, क्लब पदाधिकारी व सदस्य, प्रधानाध्यापक रजनी जग्गा व रजनी, अध्यापिका अभिलाषा शर्मा, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ