इस पावन अवसर पर बड़े शिवालय से महन्त श्री कैलाश नाथ जी, श्री सीताराम जी की कुटिया से महन्त जी, संस्कृत महाविद्यालय तीन पुली से सन्त श्री कल्याण स्वरूप जी ब्रह्मचारी, श्री जगदम्बा अंधविद्यालय से निजानन्द जी महाराज, विवेक आश्रम मोहनपुरा से स्वामी अनन्तानंद जी, अम्बिका सिटीवाले जागृति माता, नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डे, पूर्व सभापति करूणा अशोक चांडक, डीएसपी विष्णु खत्री सहित गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालु-भक्तों ने श्रद्धापूर्वक माता रानी के छत्र का पूजन करने के उपरान्त मन्दिर के कथा व्यास पं. मनोज दूबे, पं. ऋषिराज शर्मा एवं प. घनश्याम मिश्रा को छत्र सौंपा।
इस पर मंदिर के पुजारियों द्वारा विधि-विधानपूर्वक माता रानी को छत्र अर्पित किया गया। आशीर्वचन के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रशाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष सुशील ‘राजू’ मल्होत्रा, उपाध्यक्ष बिट्टु ठक्कर, सचिव राजेश वाट्स, उपसचिव जितेन्द्र जसूजा ‘शैंकी’, कोषाध्यक्ष संदीप कटारिया, ऑडिटर प्रदीप गर्ग ‘प्रवीण’ सहित कार्यकारिणी के सदस्य तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ