अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही से व्यापारियों व आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम होगा : तरसेम गुप्ता
श्रीगंगानगर, 26 अप्रैल 2024: संयुक्त व्यापार मण्डल का शिष्टमण्डल शुक्रवार को अध्यक्ष तरसेम गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से मिला तथा मांग की कि बेलगाम हो रहे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करके शहरवासियों को आपराधिक घटनाओं से निजात दिलाई जाए, ताकि व्यापारियों व शहरवासियों को राहत मिलने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम हो सके तथा आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए भयमुक्त जीवन जी सके।
शिष्टमण्डल में कृष्ण मील, सुरेन्द्र गर्ग ‘काका’, रमेश गर्ग, ललित शर्मा, रमेश अग्रवाल, नरेन्द्र चौधरी, राधेश्याम सेतिया, हरिओम लूथरा, राधेश्याम बंसल, राधेश्याम मित्तल, आकाशदीप सोनी, हैप्पी नरूलाा, देसराज सेतिया, रणवीर मिड्ढा, डी.पी. नरूला, लेखराज बंसल, जीतू नागपाल सहित संयुक्त व्यापार मण्डल पदाधिकारी व सदस्य व्यापारी तथा जागरूक नागरिक शामिल थे।
तरसेम गुप्ता ने बुधवार रात को गगन पथ पर एक व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने तथा उसके गल्ले से नकदी निकालकर ले जाने के अपराधियों को पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करके गिरफ्तार करने पर विधायक जयदीप बिहाणी, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जवाहरनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौड़ सहित पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही से व्यापारियों व आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम होगा।
इसके साथ-साथ यह भी मांग की गई है कि यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा हर चौक-चौराहे पर मोबाइल कैमरों द्वारा वाहन की फोटो खींचकर वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है, जबकि अकारण चालान काटने की बजाय वाहन चालकों से समझाइश की जानी चाहिए। मटका चौक मुख्य चौराहा पर लगाए गए बेरिकोड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शिष्टमण्डल ने कहा कि मटका चौक मुख्य चौराहा होने के बावजूद बैरिकेड लगाकर वाहनों के प्रवेश बंद करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।
तरसेम गुप्ता ने बुधवार रात को गगन पथ पर एक व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने तथा उसके गल्ले से नकदी निकालकर ले जाने के अपराधियों को पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करके गिरफ्तार करने पर विधायक जयदीप बिहाणी, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जवाहरनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौड़ सहित पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही से व्यापारियों व आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास कायम होगा।
इसके साथ-साथ यह भी मांग की गई है कि यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा हर चौक-चौराहे पर मोबाइल कैमरों द्वारा वाहन की फोटो खींचकर वाहन चालकों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है, जबकि अकारण चालान काटने की बजाय वाहन चालकों से समझाइश की जानी चाहिए। मटका चौक मुख्य चौराहा पर लगाए गए बेरिकोड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शिष्टमण्डल ने कहा कि मटका चौक मुख्य चौराहा होने के बावजूद बैरिकेड लगाकर वाहनों के प्रवेश बंद करना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।
इसलिये इसे शीघ्र हटाया जाए।
इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त व्यापार मण्डल के शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया गया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा शहरवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त व्यापार मण्डल के शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया गया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा शहरवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ