TOP NEWS

हनुमानगढ़ सिविल लाइंस एफ ब्लॉक पार्क निर्माण में अनियमितता , अधिकारियों ने दिया बजट कम होने का हवाला


नागरिकों ने उठाई ओपन जिम पार्क निर्माण की मांग


हनुमानगढ़ : नगर परिषद द्वारा बजट कम होने का हवाला देकर पार्क निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है। जिला परिषद चौराहे से जोड़कियां फाटक तक एक ही रोड़ पर सिविल लाइंस में एफ ब्लॉक साइड वर्तमान में चार पार्क बनाए गए हैं। जिनमें से तीन पार्क में तो इंटरलॉकिंग टाइल्स लग चुकी है जबकि चौथे निर्माणाधीन पार्क में ना ही तो इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है और ना ही प्लास्टिक पेंट करवाया जा रहा है। इसके अलावा पार्क को सड़क लेवल से बहुत नीचा बनाया गया है। पार्क के अंदर सिर्फ चारों तरफ का ही टाइल्स रैंप का निर्माण किया जा रहा जबकि बीच का रैंप निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। पार्क में इंटरलॉकिंग टाइल्स की बजाय जो सिंपल प्लेन टाइल्स लगाई गई है 


उनके बीच रह रही खाली दर्जों में बरसाती पानी जाने से उनके नीचे बैठ जाना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एफ ब्लॉक निवासी राष्ट्रीय तेजवीर सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जान्दू, सुभाष मांझू, कमलजीत सिंह, आदेश कुमार, एडवोकेट जगतार सिंह, अमित पुनियां, नरेश स्वामी आदि नागरिकों ने बताया कि जिला परिषद चौराहे से जोड़कियां फाटक रोड पर वर्तमान में नजदीक-नजदीक चार पार्क बन चुके हैं। आवश्यकतानुसार होने को तो यह चाहिए था कि जिस तरीके से हनुमानगढ़ सर्किट हाउस के सामने अंडरपास की तरफ जाने वाले भगत नामदेव मार्ग पर सेक्टर 9 एक्सटेंशन में मुख्य सड़क किनारे ओपन जिम पार्क बन रहे है उस तर्ज पर इस पॉश कॉलोनी के इन चार पार्कों में से कम से कम दो पार्क ओपन जिम पार्क होने चाहिए थे। 


ताकि सिविल लाइंस क्षेत्र के निवासी ओपन जिम पार्क से लाभान्वित होते लेकिन नगर परिषद द्वारा आनन-फ़ानन में धड़ाधड़ पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। एफ ब्लॉक में स्थित पत्रकार पार्क से आगे बने नवनिर्मित तीन पार्कों को सामान्य स्थिति में बना दिया गया है। रैंप टाइल्स, सड़क लेवल और रंग-रोगन को लेकर ब्लॉक निवासियों ने ऐतराज जताया है। शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी सिविल लाइंस की इस महत्वपूर्ण रोड़ और इन चारों पार्कों की तरफ रोज सुबह-शाम सैंकड़ों युवा, महिलाएं, वृद्ध और बच्चे घूमने आते हैं। 




शुद्ध वातावरण के बीच व्यायाम, कसरत के लिए यहां पर ओपन जिम पार्क बनना बहुत जरूरी हो गया है। इससे बहुत लोग लाभाविंत होंगे। एफ ब्लॉक में सरस डेयरी के सामने वाले हिस्से में बन रहे पार्क के निर्माण ठेकेदार अमृतलाल ने बताया कि इस पार्क में सिंपल टाइल्स और समोसम पेंट ही लगेगा। इस संबंध में नागरिकों ने विधायक गणेश राज बंसल और नगर परिषद् चेयरमैन सुमित रणवां को अवगत करवा कर इस तरफ ध्यान आकर्षित करवाया है।

"बजट कम होने के कारण पार्क निर्माण एस्टिमेट में प्लास्टिक पेंट और इंटरलॉकिंग टाइल्स नही ली गई है फिर भी जहां तक हो सका पार्क निर्माण में रही कमियों को दूर कर बेहतर निर्माण कार्य करवाया जायेगा।"








पत्रकार :- अनिल जान्दू  हनुमानगढ़


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ