TOP NEWS

चिरंजीवी योजना बंद करके रिमोट सरकार ने किया कुठाराघात राजकुमार गौड़ के नेतृत्व में हुई नुक्कड़ सभा


श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में विभिन्न टीमों द्वारा धुंआधार प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने भजन सरकार को रिमोट सरकार बताते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना बंद करके गरीबों पर कुठाराघात किया है। 


श्री गौड़ श्रीगंगानगर के विभिन्न इलाकों में लोगों से जनसंवाद कर रहे हैं। एक नुक्कड़ सभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में महंगाई रात कैम्प लगाकर गरीबों को राहत देने का काम किया। आम अवाम के लिए राहत के जो पिटारे पिछली सरकार ने खोले, वो भाजपा ने बंद कर दिये। नई सरकार योजनाओं को या तो बंद कर रही है या नाम बदल रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। लोग पिछली सरकार को याद करने लगे हैं।

श्री गौड़ ने जनता से कुलदीप इंदौरा के समर्थन में आगे आकर अधिकाधिक मतदान करने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं की टोली ने श्रीगंगानगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क :- प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए कार्यकर्ताओं की टोली ने पुरानी आबादी के वार्ड नं. 9, 10, 11 तथा मीरा चौक के आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर कुलदीप इंदौरा के पक्ष में मत-समर्थन का आह्वान किया। इस अभियान में पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के नेतृत्व में पार्षद रमेश शर्म, प्रदीप चौधरी, सुभाष मेहता, जेपी श्रीवातव, भूपेन्द्र कौर टुरना, करण सहारण, पवन नंदीवाल, भीमराज ढुंढाडा, बलजीत बेदी, दलीप लावा, कमला बिश्नोई, नवाब खान, रामदेव ढाका, जगदीश घणघस, गोपी नागपाल सहित अनेकानेक कार्यकर्ता शामिल थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ