इस मौके पर आमजन को कांग्रेस की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बताया कि कांग्रेस की गारंटियों से देश का प्रत्येक वर्ग खुशहाल होगा।इसके साथ-साथ पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ सहित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की विभिन्न टीमों द्वारा भी डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया गया तथा कांग्रेस की रीति-नीति व विचारधारा से अवगत करवाया गया। आमजन ने कांग्रेस के शासनकाल में लागू ऐतिहासिक योजनाओं की भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर सीमा इंदौरा, श्यामलाल शेखावाटी, पार्षद कमला बिश्नोई, सोहन नायक गंगानगर, राजेश नागर, बनवारी लाल, सलीम खान, वीणा इंदौरा, अभिमन्यु सिंह भदोरिया, श्याम पुन्यानी, मदन मेघवाल, डॉ. बलदेव राज, जगदीश नागर, विकास लड़वाल, विनोद राठौड़, विकास, विकास सिंह, मनोज बिदासर, रामकुमार नून, महेंद्र कुमार, राजकुमार, पार्षद बलजीत बेदी, पार्षद रमेश शर्मा, ओपी नागपाल, जेपी श्रीवास्तव, दलीप लावा पार्षद, गुरमीत गिल मनोनीत पार्षद, पाल गिल पार्षद, पार्षद हेमंत रासरानियां, पार्षद प्रदीप चौधरी, अनूप बाजवा, रामकिशन, वीरपाल सिंह, हिमांशु सिसोदिया, भीमराज ढुंढाड़ा, रामदेव ढाका, संदीप बंसल, ललित सिंधी, सुभाष मेहता, जयप्रकाश खीचड़, नवाब खान, राहुल स्वामी, संजय आचार्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे। सभी जगह मतदाताओं ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
0 टिप्पणियाँ