श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने समर्थन मेंं विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। विजयनगर में डाडा पम्माराम चौक में हुई इस जनसभा में का. श्योपत राम मेघवाल भी मौजूद रहे।
विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इदौरा ने कहा कि देश की दशा और दिशा कांग्रेस ही बदल सकती है। आज देश के हालात अत्यंत भयावह है तथा प्रत्येक वर्ग मोदी सरकार की कुनीतियों से त्रस्त है। उन्होंने अपने भावपूर्ण सम्बोधन में कहा कि आप देवतुल्य जनता का हृदय से आभार। इस प्रेम व समर्पण के लिए शब्द ही नहीं है मेरे पास, निश्चित ही हम देश में सत्ता परिवर्तन करके रहेंगे।का. श्योपत राम मेघवाल ने भी केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया तथा सभी से 19 अप्रैल को मतदान वाले दिन कुलदीप इंदौरा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया, ताकि देश की जनता को कुशासन से राहत मिल सके। सभा में मौजूद लोगों ने कांग्रेस की रीति-नीति को सराहते हुए कहा कि कांग्रेस के हाथ में ही देश सुरक्षित रह सकता है तथा प्रत्येक वर्ग का सर्वांगीण उत्थान सम्भव है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे तथा चहुंओर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एकतरफा माहौल देखने को मिला।
0 टिप्पणियाँ