श्रीगंगानगर, 5 अप्रैल 2024: युवा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। संगठन के विधानसभा अध्यक्ष नवाब खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता ‘हाथ बदलेगा हालात’ के गगनभेदी नारे के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस का संदेश दे रहे हैं।
युवा कांग्रेस द्वारा श्रीगंगानगर विधानसभा में जुनैद खान, अल्लारखा, शमशाद खान, सुनील कनवाडि़य़ा, विशाल सल्होत्रा, शिवा धारीवाल, आर्यन सैन, राहुल स्वामी, इमरान खान, मोहम्मद आर्यन, रवि जैसल, राहुल खन्ना, साहिल रासरानियां, कनिष्क पारीक, सुखचैन गुप्ता, देवेश नैण, यश गर्ग, गौरव शर्मा, भारत वर्मा, प्रवीण यादव, बलवंत, जगसीर, ईशु आदि को पंचायत व वार्डवाइज चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवाब खान ने कहा कि हाथ ही हालात ठीक करेगा।
उन्होंने कहा कि कुलदीप इंदौरा ने सच्ची जनसेवा की है, इसलिए अब मतदाताओं को उन्हे लोकसभा में भेजना चाहिए, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। जनसम्पर्क अभियान में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ