किसान, मजदूर, व्यापारी व युवा सहित प्रत्येक वर्ग की आवाज कांग्रेस : इंदौरा
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा जन-जन से कर रहे संवाद, मिल रहा भरपूर आर्शीवाद
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रावतसर ब्लॉक के ग्राम खोड़ा के ग्रामीणों द्वारा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को जनसभा में भरपूर समर्थन दिया गया। विधायक विनोद गोठवाल भी जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ थे।
इस मौके पर कुलदीप इंदौरा ने कहा कि तानाशाह प्रवृति की सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह उनका ध्यान भटका रही है। किसान, मजदूर, व्यापारी व युवा सहित प्रत्येक वर्ग की आवाज कांग्रेस है। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर मतदान करें तथा देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने वाली इण्डिया गठबंधन की सरकार चुनें।
कुलदीप इंदौरा ने मोधुनगर, भैरू सरी, खोड़ा, हरदासवाली बड़ा बास, धन्नासर, 29 डीडब्ल्यूडी, 15, 16 केडब्ल्यूडी, 99 आरडी, 10 केडब्ल्यूडी तथा नगर पालिका रावतसर नगर के वार्ड नंबर 10 में जनसंपर्क कार्यक्रमों को संबोधित किया।
पशुपालकों ने दिया कुलदीप इंदौरा को समर्थन, जी-जान से जुटकर जीतने का दिलाया भरोसा :- पशुपालकों ने आज कुलदीप इंदौरा के कार्यालय में आकर चुनाव में कुलदीप इंदौरा को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।
पशुपालक संघ अध्यक्ष सलीम खान भाटी ने इंदौरा को समर्थन देते हुए भरोसा दिलाया कि वे हनुमानगढ़, सूरतगढ़ के पशुपालकों से शीघ्र संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को समर्थन दिलवाएंगे तथा जी-जान से जुटकर इंदौरा को विजयी बनाएंगे।
भाटी ने बताया कि शहर और आसपास मौजपुरा, कालूवाला, सदभावना नगर, पटाखा फैक्ट्री, 12 जेड, साधुवाली, नाथावाला आदि स्थानों पर लगभग 1800 परिवार हैं।
इस अवसर पर पशुपालक संघ के प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के महेंद्र मील, अनूप बाजवा, पार्षद प्रदीप चौधरी एडवोकेट, शेर सिंह सरां भी मौजूद थे।
इस अवसर पर पशुपालक संघ के प्रतिनिधियों सहित कांग्रेस के महेंद्र मील, अनूप बाजवा, पार्षद प्रदीप चौधरी एडवोकेट, शेर सिंह सरां भी मौजूद थे।
सभी जगह कुलदीप इंदौरा को भारी समर्थन मिलने से उनकी जीत निश्चित हो गई है। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।
0 टिप्पणियाँ