TOP NEWS

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज रात बहेगी भजनों की सरिता

अखण्ड रामचरितमानस पाठ का भोग होगा - मंगलवार सुबह हुआ राम नाम संकीर्तन व हवन



श्रीगंगानगर, 23 अप्रेल। सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में मंगलवार रात हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल जागरण होगा। इस मौके पर बाल हनुमान की झांकी सजाई जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव के तहत मंदिर परिसर में चल रहे विशेष धार्मिक अनुष्ठान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी धार्मिक अनुष्ठान के तहत मंदिर की श्रीबालाजी बगीची में मंगलवार सुबह अखण्ड आधा घण्टे का राम नाम संकीर्तन एवं इसके बाद हवन यज्ञ हुआ एवं मंगलवार रात मंदिर परिसर में विशाल जागरण होगा।

मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के तहत मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान सोमवार शाम सवा छह बजे शुरू हुआ था। मंदिर में अखण्ड रामचरितमानस पाठ शुरू किया गया। इसमें श्रीमती सीता सिंगल, सुरेन्द्र सिंगल, श्रीमती नीलम गर्ग, गोपा अग्रवाल, सुरेश गोयल, पवन तिवाड़ी, भूपेश सिडाना, राजकुमार सिंगल, सुभाष सिंगल, जयकिशन सिंगल, श्रीमती दया सिंगल, डॉ.सुभाष भठेजा, श्रीमती उमा व्यास, मंगत व्यास, पवन राजपाल, श्रवण पारीक, एडवोकेट रेणू वर्मा, दक्ष वर्मा, मीनाक्षी गुप्ता, प्रेम अग्रवाल की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने एक- एक घण्टे पारी से रामचरितमानस पाठ किया। 

इसी बीच मंदिर की श्रीबालाजी बगीची में मंगलवार सुबह राम नाम संकीर्तन हुआ एवं इसके बाद हवन यज्ञ किया गया। इसमें भजन मंडल सदस्य श्रवण गर्ग, मदनगोपाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राजू चौहान, नरेश किरोड़ीवाल, पवन राजपाल, मुकेश भाटीवाल सहित अन्य सदस्यों ने आहूतियां दी। मंडल के हनी भठेजा, केके सोनी, मदनलाल खुराना, पवन भट्ट, प्रमोद लीला, प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने राम नाम संकीर्तन किया। 

पं. कालूराम शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। इसी धार्मिक अनुष्ठान के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में मंगलवार रात महेन्द्र सैनी परिवार की ओर से विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें मंडल सदस्य बाबा का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ