TOP NEWS

युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किया जागरूक

छात्र-छात्राओं को अपने मत का प्रयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से करने के लिए प्रेरित किया


श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैन नर्सिंग ऑफ इंस्टीट्यूट, उस्मान खेड़ा में हुए इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जिला चुनाव अधिकारी फाजिल्का कम डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का सुश्री सेनु दुग्गल, एडीसी राकेश कुमार पोपली तथा अबोहर-081 चुनाव अधिकारी कम सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पंकज कुमार बसंल के कुशल नेतृत्व में अधिक मतदाता प्रतिशत भागीदारी अभियान के तहत युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर अबोहर-081 से शिव कुमार गोयल जिला स्वीप नोडल, राजिंदर कुमार विखोना राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, प्रिंसिपल सह सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी तथा स्वीप टीम ने छात्रों को अपने मत का प्रयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से करने के लिए प्रेरित किया।

निदेशक अंकित जैन ने अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया तथा कहा कि वोट भी हम सभी को समान बनाता है। यह एकमात्र ऐसी चीज है जो जाति, धर्म या वर्गों के बीच भेदभाव नहीं करती है। उन्हें राष्ट्रहित में अवश्य मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने स्टाफ एवं विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट रूपी आहुति डालने की शपथ ली तथा लोकतंत्र परम्परा को कायम रखने के लिए हस्ताक्षर अभियान में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य सुरेश चंद आचार्य ने अतिथियों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीपीयू भाला राम, आशीष कुमार, करण कुमार, राकेश कुमार गिरधर, परविंदर सिंह, कमल किशोर, सुश्री दीपिका, पूजा शर्मा, रूपाली, अंग्रेज सिंह, राकेश कुमार, रेखा, रमेश कुमार, राजेश, तरुण शर्मा, इंसाफ अली, गीतिका, सुरेश कुमार, रमनदीप, नीटू, श्रवण सहित स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। निशा तथा कंवलजीत ने मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए शानदार मंच संचालन किया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ