श्रीगंगानगर, 5 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा ने शुक्रवार को श्रीकरणपुर विधानसभा के अनेक गावों में तूफानी जनसम्पर्क किया, जहां उन्हें मतदाताओं का भरपूर स्नेह व समर्थन मिला। कुलदीप इंदौरा ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एमएसपी पर कानून उनकी प्राथमिकता में है।
किसान भाजपा का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता के बीच रहा हूं और आपके आशीर्वाद से और ज्यादा ताकत जनसेवा में लगेगी। कुलदीप इंदौरा तथा करणपुर विधायक रूपिंद्र सिंह कुन्नर ‘रूबी’ ने मांझूवास, बींझबायला, रिड़मलसर, तामकोट, 3 जेजे, राजपुरा, गजसिंहपुर, डेलवा, सांवतसर व रत्तेवाला मे जनसम्पर्क सभाओं को सम्बोधित किया। मतदाताओं ने उन्हें विजयश्री का विश्वास दिलाया।
इसी कड़ी में कुलदीप इंदौरा 6 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः: 8.30 बजे नई सब्जी मण्डी व धान मंडी में जनसम्पर्क करेंगे। कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता उनके साथ रहेंगे।
इसी कड़ी में कुलदीप इंदौरा 6 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः: 8.30 बजे नई सब्जी मण्डी व धान मंडी में जनसम्पर्क करेंगे। कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता उनके साथ रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ