TOP NEWS

श्रीगंगानगर : पतंजलि योग समिति द्वारा नि:शुल्क एडवांस योग जागरूकता शिविर लगाया गया


श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2024: पतंजलि योग समिति एवं आयुष्मान योगा हब द्वारा योग को घर-घर पहुंचाने के लक्ष्य से ‘करो योग रहो निरोग’ अभियान के तहत नि:शुल्क एडवांस योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह मानव चिल्ड्रन एकेडमी, बींझबायला में लगाए गए एडवांस योग शिविर में युवा तहसील प्रभारी विश्वजीत वर्मा, सरोज वर्मा, मनीषा सोनी, पायल सोनी, संजय व देव द्वारा विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के लाभ तथा सावधानियां बताई गई।  

इसके साथ-साथ बच्चों व स्टाफ को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम करवाए गए। विश्वजीत वर्मा ने बच्चों को योग का महत्व बताया तथा स्वस्थ तन-मन के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बच्चों को एडवांस योगा के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल रणजीत शर्मा ने योग से मिलने वाले फायदों के बारे में बच्चों को बताया व योग के प्रति जागरूक किया तथा योगा शिविर आयोजन के लिए शिविर में मौजूद पतंजलि योग समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ