इसके साथ-साथ बच्चों व स्टाफ को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम करवाए गए। विश्वजीत वर्मा ने बच्चों को योग का महत्व बताया तथा स्वस्थ तन-मन के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बच्चों को एडवांस योगा के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल रणजीत शर्मा ने योग से मिलने वाले फायदों के बारे में बच्चों को बताया व योग के प्रति जागरूक किया तथा योगा शिविर आयोजन के लिए शिविर में मौजूद पतंजलि योग समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ