TOP NEWS

पोतियों ने कंधा देकर दादा को दी अंतिम विदाई

 जिला श्रीगंगानगर की तहसील केसरीसिंहपुर के गांव धनुर निवासी श्री छोटे लाल शाक्य का कल रात्रि निधन होने पर आज अंतिम संस्कार के लिए पोतियों ने कंधा देकर अंतिम विदाई दी।

           


श्री छोटे लाल जी उम्र लगभग 80 वर्षीय पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। सांस में तकलीफ होने पर उन्हें टांटिया हॉस्पिटल श्री गंगानगर में उपचार के भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। श्री छोटे लाल जी के इकलौते पुत्र त्रिभुवन कुमार उर्फ काली ने गांव धनुर में परिवार,रिश्तेदार व गांव के लोगो की उपस्थिति में जब अंतिम संस्कार के लिए अर्थी उठाने की बारी आई तो सभी से बड़ी विनम्रता से कहा की उनके पिताजी की अर्थी को सबसे पहले उनके परिवार के सदस्य कंधा देंगे, जिस पर त्रिभुवन कुमार, उनकी बेटियों कुमारी कविता,दिव्य ज्योति, कंचन, बेटे जितेंद्र कुमार व उनकी पत्नी श्रीमती रेखा रानी ने फूलों व गुब्बारों से सजी अर्थी को उठाया व कंधा देकर अंतिम संस्कार के लिए बिदाई दी। इस दृश्य को देख सभी की आंखे नम हो गई।

दादा पोतियों के स्नेह की एक बानगी कल्याण भूमि में भी देखने को मिली जब पोतियों ने अपने दादाजी के चेहरे को हाथों में लेते हुए कहा की दादाजी हम खुश है और आप निश्चिंत होकर अपना अंतिम सफर पूरा करें।

त्रिभुवन जी ने भी अपने पिता के प्रति अपना प्यार जताते हुए चिता पर ही अपने पिता से एक दोस्त की तरह गर्मजोशी से हाथ मिलाकर अंतिम विदाई दी। तत्पश्चात त्रिभुवन जी ने अपनी बेटियो, बेटे व पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को मुखाग्नि दी।आज समाज में जहां बेटियों को अंतिम संस्कार कर्म से दूर रखा जाता है वहीं त्रिभुवन जी ने अपने पिताजी के संस्कार कर्म में बेटियों को सहभागी बनाकर एक उदाहरण पेश किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ