TOP NEWS

श्रीगंगानगर : श्रीकरणपुर, पेंशनर समाज के होली स्नेह मिलन समारोह एवं बैठक में पेंशन एवं आरजीएचएस संबंधी नवीनतम जानकारी जानकारी दी गई


श्रीगंगानगर : पेंशनर समाज उपशाखा द्वारा श्रीकरणपुर में मंगलवार को होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा मुख्य अतिथि थे। जिला शाखा से संगठन मंत्री चंद्रपाल सक्सेना एवं चिकित्सा समिति के गुरबचन सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम फूलों की होली से प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में संख्या और संगठन ही ताकत प्रदर्शित करती है, 

इसलिए जागरूक, सक्रिय व संगठित रहें तथा एक-दूसरे के दुख-दर्द में भागीदार रहें, जिससे संगठन भी मजबूत होगा तथा आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा। शर्मा ने पेंशन एवं आरजीएचएस से संबंधित नवीनतम जानकारी दी तथा संगठन द्वारा किए प्रयासों से मिली सफलता की जानकारी भी दी।

एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रमनदीप ने हॉस्पिटल की सुविधाओं तथा चंद्रपाल सक्सेना व गुरबचन सिंह ने जिला स्तर पर संगठन के प्रयासों की जानकारी दी। मंच संचालन बलदेव ने किया। सभा को केवल सिंह, नरेश छाबड़ा, श्याम लाल धवन, विष्णु शरण पाहवा आदि ने भी संबोधित किया । सभा में लगभग 150 पेंशनर फैमिली पेंशनर उपस्थित थे।

प्रारंभ में प्रदेश महामंत्री का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
केसरीसिंहपुर में भी पेंशनर समाज की सभा :- इससे पूर्व प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा के आगमन पर उप शाखा की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश महामंत्री ने पेंशन, आरजीएचएस एवं संगठन की मांगों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई।

सभा को प्रदेश महामंत्री के अतिरिक्त चंद्रपाल सक्सेना, गुरबचन सिंह, एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रमनदीप सिंह, उप शाखा अध्यक्ष दर्शन सिंह, मंत्री ठाकर दास गजरा ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में उप शाखा द्वारा प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रपाल सक्सेना, चिकित्सा समिति के गुरबचन सिंह को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ