कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि किसानों को उपज का सही दाम दिलवाने के साथ-साथ धान उत्पादक क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित किया जाएगा। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों को पर्यटन स्थल घोषित किया जाएगा। सिंचाई पानी की व्यवस्था को सही किया जाएगा। उन्होने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए 329 करोड़ की लागत से 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण करवाया गया। किसानों के मुद्दे पर काम करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।
कुलदीप इंदौरा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी की भावनाओं और आशाओं-अपेक्षाओं के अनुसार योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक कार्य योजना तैयार कर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही है। सबको साथ लेकर भाजपा की तानाशाही का जवाब दिया जाएगा।
सभा में मौजूद लोगों ने कांग्रेस की रीति-नीति तथा विचारधारा पर आस्था व्यक्त की तथा कहा कि कांग्रेस के हाथ में ही देश सुरक्षित है। सभी ने कुलदीप इंदौरा ने भारी मतों से विजयी बनाने का ऐलान किया।
0 टिप्पणियाँ