श्रीगंगानगर,23 अप्रैल।लायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रेजिडेंट डॉ पत्ती हिल द्वारा श्रीगंगानगर में वरिष्ठ लायन विमल बिहाणी को दो दशक से भी अधिक समय से मानवता के सेवार्थ, समर्पण,सेवा एवं लायनवाद से जुड़े होने के लिए माइलस्टोन शेवरोन अवार्ड दिया गया है। लायन बिहाणी को अंतराष्ट्रीय कार्यालय से गोल्ड पिन से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड प्रान्त 3233 इ -1 के प्रान्तपाल लायन ओ पी गगड़ द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में विमल बिहाणी को प्रदान दिया गया। विमल बिहाणी 3 वर्ष लायंस क्लब अध्यक्ष, जोन चेयरमैन, रीजन चेयरमैन एवं प्रांतीय कार्यकारणी चेयरमैन रह चुके है। वर्तमान में वे लायंस प्रांतीय कार्यकारणी में पद प्रांतीय सचिव (टैलेंट हंट )पर मनोनीत हैं।
0 टिप्पणियाँ