श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: दलित एक्शन कमेटी के शिष्टमंडल ने नगर परिषद ए.ओ. के मार्फत आयुक्त यशपाल आहूजा को ज्ञापन सौंपकर गोल बाजार स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल की सुध लेने की मांग की है। दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि ने कहा कि नगर परिषद, श्रीगंगानगर तथा यूआईटी के माध्यम से गोल बाजार में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल का भव्य निर्माण करवाया गया, जिसमें बढिय़ा म्यूजिकल फव्वारें व लाईटिंग लगवाई गई तथा सेल्फी प्वाईंट बनाया गया है।
बंटी वाल्मीकि ने कहा कि यह चौक श्रीगंगानगर का एकमात्र दर्शनीय व रमणीय चौक है, जहां आगन्तुक व शहरवासी विशेष तौर पर देखने आते थे। परन्तु पिछले 3-4 महीनों से उक्त चौक की ना तो सफाई हो रही है तथा ना ही शाम को म्यूजिकल फव्वारे व लाइटिंग चलाये जाते हैं, जिससे दलित समाज सहित शहरवासियों की भावनाएं आहत हो रही हैं। जबकि इसी माह 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती भी हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम से मनाई जाएगी।
इसलिए तुरंत प्रभाव से नगर परिषद द्वारा रोजाना चौक पर म्यूजिकल फव्वारे तथा लाइटिंग चलाई जाए एवं सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से दुरुस्त की जाए। इस अवसर पर शिष्टमंडल में पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, सफाई यूनियन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र काली, जीनगर समाज के अध्यक्ष नंदू चौहान, पार्षद विशु मिड्डा, रमेश डागला, कमल नारंग, रोहित बागड़ी, सम्राट, देव, विष्णु चौहान, राजेश खन्ना आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ