श्रीगंगानगर, 23 अप्रैल। बीकानेर रियासत के महाराजा गंगासिंह की पड़पोत्री और बीकानेर पूर्व से विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी का विगत दिवस
श्रीगंगानगर पधारने पर अग्रवाल सेवा समिति द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय महाराजा गंगासिंह चौक पर सुश्री सिद्धि कुमारी को अग्रवाल सेवा समिति के संरक्षक अमित गोयल तथा अध्यक्ष बंशीधर जिंदल की अगुवाई में समाज के अनेक लोगों ने गुलदस्ता तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। बंशीधर जिंदल ने कहा कि महाराजा गंगासिंह का बसाया श्रीगंगानगर शहर वर्तमान में बहुत खुशहाल और हरा भरा है। यहां का भाईचारा और सांप्रदायिक माहौल एक मिसाल है। सुश्री सिद्धि कुमारी ने अग्रवाल सेवा समिति द्वारा की जा रही धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की।
उन्होंने स्वागत और सत्कार के लिए उपस्थित अमित गोयल, बंशीधर जिंदल, रामगोपाल पांडूसरिया, संदीप बंसल, भरत बंसल, महावीर गुप्ता और विजेंद्र अग्रवाल आदि सभी अग्र बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ