TOP NEWS

माँ काली रक्तबीज संहार नृत्य नाटिका देखकर श्रद्धालु हुए भाव-विभोर - भव्य गरबा डांडिया पारिवारिक कार्यक्रम में उमड़े सैंकड़ों श्रद्धालु


श्रीगंगानगर, 16 अप्रैल 2024: चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में फ्यूचर केयर संस्था द्वारा सात दिवसीय भव्य गरबा डांडिया पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सोनू वर्मा ने बताया कि विनोबा बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर में महिलाओं व युवतियों के लिए नि:शुल्क आयोजित इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं ने चैत्र नवरात्रा प्रथम से सप्तमी तक प्रतिदिन सांय गरबा-डांडिया पर नृत्य कर भरपूर आनंद प्राप्त किया।

चैत्र नवरात्रा सप्तमी के उपलक्ष्य में श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुए भव्य कार्यक्रम में माँ काली रक्तबीज संहार नृत्य नाटिका ने अदभुत समां बांधा, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए तथा सारा वातावरण माँ काली की जय, माँ दुर्गा की जय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी बबीता मिड्ढा थीं। इस मौके पर गरबा-डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक की भूमिका बबीता मिड्ढा तथा पूर्व पार्षद लता चौधरी ने निभाई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ नवरात्रा पर्व पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री दुर्गा मंदिर प्रबंधक समिति पदाधिकारियों व सदस्यों, पुजारी पं. मनोज दुबे तथा फ्युचर केयर के सेवाभावी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि संस्था के विशेष आग्रह पर देव डांस एकेडमी के प्रशिक्षक देव सर द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण में माताओं-बहनों को लगातार एक सप्ताह तक गरबा-डांडिया का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सफल मंच संचालन पूनम वर्मा एवं सोनू वर्मा ने किया।  

इस अवसर पर अन्नू गुप्ता, बिन्दु लिम्बा, संतोष चौधरी, मीनू रानी, रक्षा अग्रवाल, अंजना, प्रियंका, आस्था गुप्ता, सीमा गुप्ता, भव्य गुप्ता, निशा कंवर, दीपिका चराया सैंकड़ों की संख्या में बालिकाओं, युवतियों, महिलाओं सहित श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ