सरदारपुरा जीवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतराम कारगवाल, पृथ्वी बुरटा, भूपेश धामू सरपंच, पृथ्वी सिंह, लखबीर सिंह, बलबीर सहारण, वेद प्रकाश सिहाग, कृष्ण सहारण, मोहनलाल सरपंच, देवकरण पूर्व सरपंच, मनोहर लाल सहारण, जसकरण सिंह, सोहनलाल नायक, गुरदीप सिंह संधू, बलवंत सिंह बराड़, बलबीर सिंह, मदनलाल, आदराम धामू, जयदीप धानक, रामनारायण, धर्मपाल, पूर्ण नायक आदि मौजूद रहे।
खैरूवाला में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं। कार्यक्रम के दौरान ओम टाक, जगराज सिंह, अकबर खान, जसकरण बराड़, अजमेर सिंह, चमन खान, छिंदा चक्की वाला, दिलीप सिंह, चरण सिंह, प्रीतम सिंह सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इंदौरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संगरिया क्षेत्र के विभिन्न गांव में सोमवार को जनसंपर्क अनवरत जारी रहा तथा सभी जगह कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में माहौल देखने को मिला। मतदाताओं ने अबकी बार श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का पक्का मन बना लिया है।
0 टिप्पणियाँ