TOP NEWS

श्रीगंगानगर, कनिष्क पारीक युवा कांग्रेस जिला सचिव नियुक्त



श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2024: युवा कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता कनिष्क पारीक को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. एवं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया के निर्देशानुसार भारतीय युवा कांग्रेस श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष करण सहारण ने कनिष्क पारीक पुत्र नरेश पारीक को जिला सचिव का दायित्व सौंपा है। 

नवनियुक्त जिला सचिव कनिष्क पारीक ने अपनी नियुक्ति पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी., प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश सह प्रभारी धीरज सिंह तथा जिलाध्यक्ष करण सहारण का आभार व्यक्त किया है एवं संगठन हित में निष्ठापूर्वक कार्य करने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ