TOP NEWS

भाखड़ा-आईजीएनपी का काम कांग्रेस शासन में हुआ : कुलदीप इंदौरा - पीलीबंगा, गोलूवाला, डबलीराठान में जनसम्पर्क कार्यक्रम में उमड़ी भीड़


श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2024: लोकसभा चुनाव में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने दस साल में इलाके के लिए कौनसा बड़ा कार्य किया है, इस बात का जवाब भाजपा के किसी भी नेता के पास नहीं है। केवल बातें की जा रही हैं, 

जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ इलाका कृषि प्रधान है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस के शासन में नहरों के सुदृढ़ीकरण सहित अन्य कार्य हुए। भाखड़ा और आईजीएनपी संबंधी कार्य कांग्रेस के शासन में ही हुआ है। कांग्रेस ने किसानों की पीड़ा को समझा और कई काम करवाए। लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों को सडक़ों पर ला दिया। दिल्ली बॉर्डर पर श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित देशभर के विभिन्न इलाकों के किसान कई दिनों तक डटे रहे, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के आंसू पोंछने के बजाय किसानों पर आंसू गैस के गोले छुड़वाए। किसानों के साथ हुई धक्का शाही को पूरे देश ने देखा है।

गोलूवाला की नई धान मंडी में जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत आयोजित इस सभा में कुलदीप इंदौरा, पीलीबंगा से कांग्रेस विधायक विनोद गोठवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष भीम निनाद, किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोदारा, हनुमानगढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिद्धू, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रेम जाखड़, हांसलिया सरपंच इस्माइल खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र जाखड़, सेवादल जिलाध्यक्ष सुभाष करीर, विकास थोरी, सरपंच प्रतिनिधि आदराम मेघवाल, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष रजीराम गोदारा, ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष ओम माली, कृपाल सिंह जाखड़, देवेन्द्रसिंह मट्टू, रामेश्वरलाल चांवरिया, 

मोहनलाल इंदलिया, सुलोचना बावरी, पी.के. सिंगला नगर अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि लालचंद ज्याणी, गुरबख्श लाल डोडा, सुखदेव जाखड़, रामनिवास गोदारा, उदयदीप निनाद, गोपालराम सरपंच, हनुमान पूनिया प्रधान प्रतिनिधि, गुलाब मेहरड़ा, हंसराज डाबला, जगदीश खालिया, सुरेन्द्र धारणियां, बवनीतसिंह, पूर्व सरपंच कुलदीप गिला, वीरूराम, लालचंद नायक, अमरूराम बावरी, अर्जुन गोस्वामी, इंद्राज कड़वा पूर्व प्रधान व्यापार मंडल, इंद्रजीत बाजीगर, श्रीराम ढाका सोसायटी अध्यक्ष, मानाराम मेघवाल, मोहनलाल सरपंच, सोहनलाल थोरी, जगसिंह ढिल्लों, बूटा सिंह, इमीलाल मेघवाल, रिंकू सिंगला सहित इलाके के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वहीं 18 एसपीडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुलदीप इंदौरा, विधायक विनोद गोठवाल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पंचायत समिति डायरेक्टर राजेन्द्र सिहाग, सोसायटी अध्यक्ष बलवीर गहलोत, बलराम छिम्पा, दलीप भारद्वाज, सीताराम सीला, जीवनाराम, महावीर भादू, रामलाल सहारण, सोहनलाल पारीक, कमलेश पोटलिया, विनोद कुमार जाखड़ांवाली, जयगोपाल छिम्पा, देवीलाल कालवा, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

इसके अलावा जाखड़ांवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरपंच ताराचंद, नहर अध्यक्ष कमलेश पोटलिया, सरपंच सरदारपुरा खर्था सुनील सहारण, गोपाल जाखड़, रजीराम भाम्भू, विनोद कुमार, चंद्रभान जाखड़, मोहनलाल जाखड़, ताराचंद नायक पूर्व सरपंच सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

डबलीराठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कौर सिंह सेखों, कॉ. रामेश्वर सिंह, जसविन्द्र सोनल सरपंच, महेंद्र दत्त शर्मा, पप्पी चलाना, बलकरण सिंह, हजारा सिंह, चंद्रकला, मंगत सरपंच, इंद्र सिंह, विपिन ताखर, मोहम्मद अख्तर, रमजान खान, बलदेव सिंह सहित अनेक लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। पीलीबंगा कार्यालय में भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ