पेंशनर समाज द्वारा टाइम बैंक की प्रक्रिया एवं जिरियाट्रिक रोगों के उपचार व सावधानियां विषय पर सेमिनार का आयोजन
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न
श्रीगंगानगर, 1 अप्रैल 2024: पेंशनर समाज द्वारा एल ब्लॉक हनुमान मंदिर परिसर में होली स्नेह मिलन, टाइम बैंक की प्रक्रिया एवं जिरियाट्रिक रोगों के उपचार व सावधानियां विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। राजस्थान पेंशनर समाज के जिला मंत्री नरेंद्र कौशिक ने बताया कि डॉ. राजेंद्र सारडीवाल एवं इंजी अर्जुन देव वधवा ने टाइम बैंक की प्रक्रिया, नये सदस्य बनने की प्रक्रिया एवं टाइम बैंक के लाभ के विषय पर जानकारी दी तथा टाइम बैंक से जुड़ने का आह्वान किया।
एसएन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की जिरियाट्रिक मेडिसिन डॉ. ममता सैनी ने पेंशनरों को बढ़ती उम्र के साथ होने वाले रोगों के उपचार, लक्षण एवं सावधानियों पर जानकारी उपलब्ध करवाई। हॉस्पीटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारद्वाज जी एवं आरजीएचएस प्रभारी रमनदीप सिंह ने भी हॉस्पिटल में पेंशनरों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश महामंत्री व श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष किशन शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि पेंशनरों की मुख्य समस्या पेंशन एवं चिकित्सा की रहती है, जिसके लिए पेंशनर समाज प्रदेश स्तर पर सजग, सक्रिय एवं प्रयासरत है। श्री शर्मा ने आरजीएचएस एवं पेंशन संबंधी नवीनतम जानकारी दी और कहा कि किसी भी सदस्य को कोई समस्या आए तो वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
सभा में जेपी शर्मा, डॉ ओपी गोयल, हरिकृष्ण कपिल, नानूराम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, हरपाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। चंद्रपाल सक्सेना, सुभाष तिवाड़ी, नरेन्द्र कौशिक, अमरजीत सिंह मरवाहा, राम सिंह, लक्ष्मी नारायण सांखला, श्यामसुन्दर शर्मा, सत्यपाल शर्मा, सुखदेव कौर, अमरजीत कौर, कमलेश आजाद, संतोष जेटली, सावित्री उपाध्याय, चरण कौर मान सहित अनेक पेंशनरों ने अपनी समस्या रखी। इस कार्यक्रम में लगभग 350 से अधिक पेंशनर, महिला पेंशनर एवं फैमिली पेंशनर्स ने भाग लिया। मंच संचालन बनवारी लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अंत मे दिवंगत सदस्यों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा भी सभा समाप्ति पर पहुंचे तथा पेंशनरों से मिले :- पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा उधर से निकल रहे थे। सभा को देखकर सभास्थल पर आ गए तथा पेंशनरों से मिले। आत्मीयतापूर्वक कुशलक्षेम पूछने के बाद उन्होंने सबसे कुलदीप इंदौरा को वोट देने का आह्वान किया। गौरतलब है कि हीरालाल इंदौरा भी पेंशनर की श्रेणी में आते हैं तथा पूर्व विधायक के रूप में पेंशन ले रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ