विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के पिता सहित सभी ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत लगाए गए शिविर की सराहना की,
समाजसेवी विकास झोरड़ की रही अग्रणी भूमिका
श्रीगंगानगर, 29 अप्रैल 2024: लालगढ़ जाटान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सकारात्मक पहल करते हुए विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। हेल्थफीट इंडिया मिशन द्वारा युवा नेता विकास झोरड़़ के सहयोग से लगाए गए इस शिविर को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला तथा हजारों लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के मद्देनजर होम्योपैथी, आयुर्वेदिक तथा फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग व लैब टैक्नीशियन द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई।
डॉ. महक द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथिक परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ उपलब्ध आवश्यक दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गई। डॉ. मानसी परनामी, डॉ. सुहानी दानिया व डॉ. रेणु राजवी ने सैकड़ों लोगों को फिजियोथैरेपी की सेवाएं देकर शरीर में हो रहे दर्द से निजात दिलाया। डॉ. पवन भाटीवाल ने अपनी टीम सदस्यों के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की तथा नि:शुल्क परामर्श दिया।
शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी विकास झोरड़ की अग्रणी भूमिका रही तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों, सहयोगकर्ताओं तथा हेल्थफीट टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हेल्थफीट इंडिया द्वारा हजारों व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ 54 विभिन्न प्रकार का नि:शुल्क प्रिवेंटिव चैकअप भी किया गया, ताकि भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में पहले से ही पता चल सके तथा आवश्यक बचाव हो सके। मुख्य अतिथि विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के पिता बलदेव सिंह बराड़, पवन सहारण, सुशील सिहाग, आर्किटेक्ट राजेश, अमन जालप, प्रिंसिपल कुलदीप, गोविंद शर्मा, जगमीत बराड़, मुस्तक अली, अमृतपाल बराड़, जिला क्रिकेट संघ सचिव विनोद सहारण सहित सहित सभी ने इस आयोजन के लिए समाजसेवी विनोद झोरड़ व हेल्थफीट टीम की मुक्तकंठ से सराहना की। इसके साथ-साथ बलदेव सिंह बराड़ ने सादुलशहर व श्रीगंगानगर के हर ब्लॉक में समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने की आवश्यकता जताई तथा कहा कि इस तरह की पहल से नि:संदेह आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से क्षेत्रवासी स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।
इस शिविर के सफल आयोजन में हेल्थफीट टीम के विपिन कुमार, ज्योति, करिश्मा, प्रेम बाघला, श्रीमती प्रवीण व कुंदन का विशेष सहयोग रहा। लोगों में इस शिविर को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला तथा उन्होंने चिकित्सकों व हेल्थफीट टीम का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ