श्रीगंगानगर: पदमपुर , गंगानगर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पदमपुर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को हस्ताक्षर व शपथ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश मित्तल ने बताया कि 3 अप्रैल को सभी संस्थानों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्मिकों व मरीजों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाए,
जिसके लिए हस्ताक्षर अभियान व शपथ के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें 3 अप्रैल को सीएचसी पदमपुर, मांझुवास व घमूड़वाली सेक्टर के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। वहीं 4 अप्रैल को ब्लाॅक कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ बीसीएमओ डाॅ. मुकेश मित्तल, डाॅ. शिवकुमार बिश्नोई, बीपीओ राजकुमार, बीएचएस राधेश्याम दुगरिया, एसटीएस राहुल स्वामी, एनसीडी परामर्षदाता इन्द्राज बिश्नोई, डीईओ पवन बिश्नोई, एएनएम बयंतकौर, गुरप्रीतकौर, मनदीपकौर, आईए सुनील बिश्नोई आदि ने हस्ताक्षर करके की। इसके बाद सीएचसी पदमपुर व पीएचसी रत्तेवाला में भी कार्मिकों व मरीजों को शपथ दिलाई गई। बीसीएमओ डाॅ. मित्तल ने बताया कि सरकारी अस्पताल की मरीज पर्ची पर भी मोहर बनाकर भी मरीजों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं सभी कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा आॅनलाइन शपथ लेने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ