गौरतलब है कि देवकरण नायक द्वारा अनेकों संघर्ष-आंदोलन किए जा चुके हैं और सबसे बड़ा संघर्ष आंदोलन श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए देवकरण नायक के नेतृत्व में किया गया,
जो कि पूर्णत: सफल आंदोलन रहा। इसी तरह अनेकों छोटे से लेकर बड़े आंदोलन देवकरण नायक के नेतृत्व मे किए जा चुके है और उनमें सफलता मिली है। लगातार 10 वर्षों से देवकरण नायक जनहित में जमीनी लेवल से जुडक़र काम कर रहे हैं, जिसका फायदा लोकसभा चुनाव मे देवकरण नायक को मिलेगा।
इसी तरह अगर बात करें जातीय समीकरण की तो नायक समाज के लोकसभा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में लगभग तीन लाख से अधिक वोट नायक समाज के हैं और देवकरण नायक को उनके पूरे समाज का सहयोग मिल रहा है। ऐसे में कांग्रेस भाजपा दोनों के समीकरण देवकरण नायक बिगाड़ सकते हैं और लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला भी हो सकता है।
देवकरण नायक ने बताया कि उनको ग्रामीण एरिया में किसान, मजदूर, युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है और वे 36 कौमों को साथ लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी जनता जनार्दन है, वो चाहे तो रातों-रात समीकरण बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। इसलिए देवकरण नायक के पक्ष में पूरा चुनावी माहौल लग रहा है।
इसी तरह अगर बात करें जातीय समीकरण की तो नायक समाज के लोकसभा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में लगभग तीन लाख से अधिक वोट नायक समाज के हैं और देवकरण नायक को उनके पूरे समाज का सहयोग मिल रहा है। ऐसे में कांग्रेस भाजपा दोनों के समीकरण देवकरण नायक बिगाड़ सकते हैं और लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला भी हो सकता है।
देवकरण नायक ने बताया कि उनको ग्रामीण एरिया में किसान, मजदूर, युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है और वे 36 कौमों को साथ लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। बाकी जनता जनार्दन है, वो चाहे तो रातों-रात समीकरण बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। इसलिए देवकरण नायक के पक्ष में पूरा चुनावी माहौल लग रहा है।
0 टिप्पणियाँ