कांग्रेस न्याय गारंटी’ अभियान को डोर-टू-डोर पहुंचाने को लेकर विधानसभा कार्यकारिणी की मीटिंग हुई
श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में रायसिंहनगर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष खुशप्रीत सिंह की अध्यक्षता में ‘कांग्रेस न्याय गारंटी’ अभियान को डोर-टू-डोर पहुंचाने को लेकर विधानसभा कार्यकारिणी की मीटिंग हुई।
ad space |
इस मीटिंग में सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी दिनों में कांग्रेस न्याय गारंटी को घर-घर पहुंचाकर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को विजयी बनाने का कार्य युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं श्रीगंगानगर लोकसभा प्रभारी मानसिंह राठौड़, अनूपगढ़ जिलाध्यक्ष साहिल कामरा, श्रीगंगानगर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सहारण,
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नितेश गौड़, युवा कार्यकर्ता प्रदीप थापन, पार्षद हेमंत रासरानिया, धर्मपाल चौधरी, इलेक्शन मैनेजमेंट टीम से तौहीद बेग सहित युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ