TOP NEWS

श्री दुर्गा मंदिर (विनोबा बस्ती) में चैत्र नवरात्रा महोत्सव धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा


श्रीगंगानगर, 7 अप्रैल 2024: विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रा महोत्सव धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। श्री दुर्गा मन्दिर प्रबन्धक समिति अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा तथा सचिव राजेश वाटस ने बताया कि चैत्र नवरात्रा महोत्सव के तहत 9 अप्रैल, मंगलवार से 17 अप्रैल, बुधवार तक प्रतिदिन प्रातः: 5.30 बजे एवं रात्रि 8 बजे माँ दुर्गा की आरती होगी। प्रतिदिन आरती के पश्चात् तीन कन्याओं का पूजन किया जाएगा एवं श्रद्धालुओं को ड्राईफ्रुट, खीर, नारियल आदि का प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रतिदिन सायंकाल भजन कीर्तन में माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाएगा तथा सायंकाल डांडिया महोत्सव भी होगा।

ad space

मंदिर के कथा व्यास पं. मनोज दुबे ने बताया कि चैत्र नवरात्रा में घट स्थापना 9 अप्रैल, मंगलवार को प्रात: 7.30 से प्रातः: 10 बजे तक तथा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.10 बजे से 1 बजे तक विशेष शुभ रहेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री दुर्गा मन्दिर प्रबन्धक समिति अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, उप प्रधान बिट्टु ठक्कर, सचिव राजेश वाटस, कोषाध्यक्ष संदीप कटारिया, उप सचिव जितेन्द्र शैंकी जसूजा, ऑडिटर प्रदीप गर्ग आदि सेवादार तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस कार्यक्रम में पं. मनोज दुबे, पं. ऋषि शर्मा तथा पं. घनश्याम मिश्रा द्वारा विधि-विधानपूर्वक माँ दुर्गा का पूजन किया जाएगा। मंदिर को विशेष रूप से रंग-बिरंगी लाइटों व चुन्नियों से सजाया गया है। समस्त श्रद्धालु भक्तों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ