उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को पृथ्वी का संरक्षण क्यों जरूरी है, इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ-साथ गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर परिंडे बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें कक्षा 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ परिंडे बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा पृथ्वी संरक्षण एवं जीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ