TOP NEWS

मदीना मस्जिद में ईद-उल-फितर ( Eid-ul-Fitr) (मीठी ईद) हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया - मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की नमाज - देश में अमन-चैन की मांगी दुआ


श्रीगंगानगर : एक महीने के रोजे के बाद मुस्लिम समाज का विशेष त्योहार ईद-उल-फितर (मीठी ईद) गुरुवार को पुरानी आबादी पटाखा फैक्ट्री के समीप स्थित मदीना मस्जिद में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इमाम हाफिज़ मोहम्मद इमरान अशरफी ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करवाई। उन्होंने श्रीगंगानगर के साथ साथ देश-विदेश में रहने वाले सब लोगों के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी। सुबह 8.30 बजे नमाज शुरू हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की गई तथा एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।

इमाम हाफिज़ मोहम्मद इमरान अशरफी ने बताया कि ईद का त्यौहार आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है। रमजान के महीने में लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर के पर्व का खास महत्व है। रमजान महीने के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाता है। इस पर्व को श्रीगंगानगर सहित पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में घरों में विशेष पकवान सेवइयां और खीर बनाये गये।

इस अवसर पर इमाम मौलाना इमरान अशरफी साहब, मस्जिद सदर हाजी हुसैन साहब, वक्फ बोर्ड नायब सदर जुनेज खान, मीडिया प्रभारी अहमद काज़ी, हैदर खान, फलकशेर, मनु खान, वकील खान, नूरा खान, माणी खान, काले खान, गुड्डू, सिराज, गुलाम अली, सेदू खान, जुम्मे खान, ठंगन खान, राजु खां, असलम, सुलतान, दोने खान, असगर अली, अंजू खान, भोला खान, खुदा बख्श, वेदू खान, मास्टर हाकम अली, मुहम्मद खान, घुकर खान सहित भारी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ