इमाम हाफिज़ मोहम्मद इमरान अशरफी ने बताया कि ईद का त्यौहार आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश देता है। रमजान के महीने में लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर के पर्व का खास महत्व है। रमजान महीने के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। इसे मीठी ईद के नाम से भी जाता है। इस पर्व को श्रीगंगानगर सहित पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में घरों में विशेष पकवान सेवइयां और खीर बनाये गये।
इस अवसर पर इमाम मौलाना इमरान अशरफी साहब, मस्जिद सदर हाजी हुसैन साहब, वक्फ बोर्ड नायब सदर जुनेज खान, मीडिया प्रभारी अहमद काज़ी, हैदर खान, फलकशेर, मनु खान, वकील खान, नूरा खान, माणी खान, काले खान, गुड्डू, सिराज, गुलाम अली, सेदू खान, जुम्मे खान, ठंगन खान, राजु खां, असलम, सुलतान, दोने खान, असगर अली, अंजू खान, भोला खान, खुदा बख्श, वेदू खान, मास्टर हाकम अली, मुहम्मद खान, घुकर खान सहित भारी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ