TOP NEWS

अमेरिका में भी गणगौर महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया - विदेशों में भी छोड़ी जा रही है भारतीय संस्कृति की अमिट छाप


श्रीगंगानगर, 12 अप्रैल 2024: भारतीय लोग चाहे जिस देश में रहें, लेकिन अपने व्रत एवं त्योहारों के माध्यम से अपनी मिट्टी, संस्कृति से जुड़े रहते हैं। सिद्धपीठ श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल ट्रस्ट के संरक्षक हनुमान प्रसाद चनाणी के छोटे सुपुत्र पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर संदीप चनाणी पिछले पंद्रह सालों से अमेरिका के न्यूजर्सी में परिवार सहित रह रहे हैं। 

इनके परिवार ने न्यूजर्सी में रहने वाली अन्य भारतीय महिलाओं के साथ मिलकर अमेरिका में भी गणगौर महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया तथा श्रद्धापूर्वक गणगौर पूजन किया गया। गौरतलब है कि चनाणी परिवार के सदस्यों द्वारा अमेरिका में आयोजित रामलीला में भी भाग लिया जाता है तथा भारतीय संस्कृति की अमिट छाप छोड़ी जा रही है। गणगौर महोत्सव में भारतीय मूल की अनेक महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुई।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ