गायत्री परिवार के ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ के जिला प्रभारी सुरेन्द्र कच्छवाहा ने बताया कि शान्तिकुन्ज हरिद्वार द्वारा राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़ने के बाद नये उप जोन बनाये गये हैं।
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिलों का नया उप जोन बनाकर धन्ने सिंह राठौड़ को प्रभारी बनाया गया है। उप जोन बनने के पश्चात् चक मनफूलसिंहवाला में आयोजित पहले 9 कुण्डीय गायत्री यज्ञ में ग्रामवासियों सहित उक्त तीनों जिलों से सृजन सैनिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर यज्ञ में अपनी बुराई छोड़ने एवं नये जोश से कार्य करने का संकल्प लिया।
कच्छवाहा ने बताया कि गायत्री परिवार के सृजन सैनिक संदीप भाम्भू ने मंच से अनेकों गांव से आये युवाओं को अपने-अपने गांव में यज्ञ करवाने एवं शान्तिकुन्ज जाने के संकल्प दिलाया तथा आगामी वर्ष में गांव में बड़ा गायत्री यज्ञ करवाने की घोषणा की। मंच पर सृजन सैनिक संदीप भाम्भू, महावीर सैन, मनीषा गर्ग, प्रमिता कच्छवाहा रहे। यज्ञ की व्यवस्था गांव के युवाओं के साथ मिलकर बख्तावरपुरा वाले सृजन सैनिक श्रीराम ने सम्भाली।
इस अवसर पर सृजन सैनिक विमल गर्ग ने पं. श्रीराम आचार्य द्वारा रचित विचार क्रान्ति साहित्य प्रदर्शनी लगाई। यज्ञ में आये ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में पुस्तकें खरीदी।
चक मनफूलसिंहवाला के कर्मठ, युवा एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ सृजन सैनिक संदीप भाम्भू ने बताया कि इस अवसर पर लगाए गए रक्तदान शिविर में गांव के युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ