TOP NEWS

राजकीय महाविद्यालय हिन्दुमलकोट ने स्वीप समिति के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली - ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’ का दिया संदेश


श्रीगंगानगर, 15 अप्रैल 2024: राजकीय महाविद्यालय, हिन्दुमलकोट द्वारा स्वीप जागरूकता के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसकी थीम पीत वस्त्र रखी गई। 

इस रैली में महाविद्यालय छात्र-छात्राएं तथा संकाय सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर तथा पोस्टर लेकर रैली का प्रारंभ किया। छात्र-छात्राएं ‘सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो’, ‘मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे’ आदि नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए सभी मुख्य सरकारी भवनों पर पहुंचे। तत्पश्चात् महाविद्यालय में एक लघु नाटिका का मंचन हुआ, जिसमें मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

        उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के नोडल प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बलवंत सिंह चौहान ने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 5 अप्रैल को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई थी। स्वीप प्रभारी पंकज कासनिया  ने बताया कि रैली द्वारा सभी को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ