TOP NEWS

india गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने लोकसभा क्षेत्र में बनाई मजबूत पकड़, गरीब परिवार की महिला को सालाना 1 लाख मिलेंगे : कुलदीप इंदौरा




श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2024: हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। सत्ता में आने पर महालक्ष्मी योजना के तहत ये लाभ मिलेगा। कुलदीप इन्दौरा ने जनसम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर हुई सभाओं में युवा न्याय के बाद नारी न्याय की बात रखी।

कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि केन्द्र सरकार की नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण दिया जाएगा। आशा, मिड डे मील और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा वेतन दिया जाएगा। हर पंचायत में एक अधिकार-सहेली महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाई जाएगी। सावित्री बाई फूले हॉस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी, ताकि कामकाजी महिलाएं वहां रुक सके।

विभिन्न गांवों में हुई सभाओं को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में पक्के खालों के निर्माण हेतु 462 करोड़ रुपये कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत किये। किसानों के कल्याण के लिए हम संकल्पित हैं। किसान को पूरा पानी मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

कुलदीप इंदौरा ने कांग्रेस की रीति-नीति एवं विचारधारा से अवगत करवाते हुए हुए कहा कि कांग्रेस एक विजन के साथ काम कर रही है, जबकि भाजपा बिना मुद्दे की बात कर सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए लालायित रहती है। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। मतदाताओं के मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा ने लोकसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ