TOP NEWS

इंडिया (INDIA) गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को मिला अपार जनसमर्थन , कांग्रेस एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी : कुलदीप इंदौरा


श्रीगंगानगर : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसम्पर्क अभियान के तहत श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुए कुलदीप इंदौरा ने कहा कि केंद्र में सरकार सत्ता में आई तो एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी तथा स्वामीनाथन फार्मूला लागू किया जाएगा। 

इससे किसान को उपज का वाजिब दाम मिलेगा। बीमा भुगतान किसानों के खातों में सीधा ट्रांसफर होगा। फसल नुकसान पर 30 दिन के भीतर सीधे खाते में पैसा आएगा। किसानों की सलाह से उचित आयात-निर्यात नीति बनेगी। किसानी के लिए जरूरी हर चीज से जीएसटी हटाई जाएगी। खेती जीएसटी से मुक्त होगी। किसानों की खुशहाली तथा समृद्धि के लिए कई योजनाएं लागू की जाएगी।  

विभिन्न गांवों में हुई सभाओं में कुलदीप इंदौरा ने कहा कि श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़ में पक्के खालों के निर्माण हेतु 462 करोड़ रूपये कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत किये। किसानों के कल्याण के लिए हम संकल्पित हैं। किसान को पूरा पानी मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

कुलदीप इंदौरा ने कहा कि कांग्रेस एक विजन के साथ काम करती है, जबकि भाजपा बिना मुद्दे की बात कर सिर्फ सत्ता प्राप्ति की बात करती है। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में एक कार्य योजना बनाकर कम किया जायेगा।
जनसम्पर्क अभियान को गति प्रदान करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमला बिश्नोई, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सहारण, सेवादल के भीमराज ढुंढाड़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन नंदीवाल, धर्मपाल झोरड़, गोपी नागपाल, रमेश गीदड़ सहित कार्यकर्ताओं की विभिन्न टीमों ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया तथा कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ