TOP NEWS

इंडिया गठबंधन देश के लिए बेहतर विकल्प : बेनीवाल , सेवादल कार्यकर्ताओं ने किया धुंआधार जनसम्पर्क



श्रीगंगानगर : इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दल हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों में गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा के समर्थन में जी-जान से जुटकर क्षेत्र में चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। माकपा नेता पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी के समर्थक दोनों जिलों के सभी शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र में गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए लगे हुए हैं। देश हित के लिए इंडिया गठबंधन बेहतर विकल्प है। मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, बुद्धिजीवियों को जागरूक किया जा रहा है।

कांग्रेस को विजयी बनाकर लोकतंत्र को बचाओ 
रासयसिंहनगर विधायक सोहन नायक, पूर्व विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा, रायसिंनगर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश ठोलिया, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र बिश्रोई, पंचायत समिति सदस्य मेघराज नायक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ सचिव दीपक सोनी, रायसिंनगर,व विजयनगर कार्यालय प्रभारी मांगीलाल, जगतार सिंह, राजेश सारस्वत ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क किया तथा कांग्रेस के विजयी बनाकर लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया।

गांवों में टोलियां बनाकर महिलाओं ने किया जनसंपर्क
आम आदमी पार्टी के नेता भी कुलदीप इंदौरा को जिताने के लिए जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से लगे हुए हैं। पार्टी की महिला विंग की वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीना चौहान ने बताया कि उनकी टीम ने कोठा पक्की, खखां, सुजावलपुर, ओडक़ी आदि गांवों और श्रीगंगानगर की कई बस्तियों, कालोनियों में जनसंपर्क किया है। इस दौरान कमला वर्मा, निर्मला देवी, आशा देवी, मीना शर्मा, निशा कौशिक, पूजा रानी, निर्मल अग्रवाल, जसमीत सिंह सिद्धू, वेद भारती, वीएस राणा शामिल थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क
वार्ड नंबर 18 सादुलशहर में बलकरण सिंह बराड़ के नेतृत्व में युवा पार्षद अमर सिंह गडई, पूर्व पार्षद साहब राम विद्यार्थी, एडवोकेट राधेश्याम जोशी, फकीरचंद कामरेड, भगवान दास इंदौरा, सुरेश कुमार टेलर, गुलाब सिंह मेहरा, रामकिशन, राकेश, कमल कुमार सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर प्रचार करके इंडिया गठबंधन व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में वोट करने की अपील की।


सेवादल कार्यकर्ताओं ने किया धुंआधार जनसम्पर्क
कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सेवादल मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष भीमराज ढुंढाड़ा, हुकमाराम सुथार प्रभारी विधानसभा क्षेत्र, सोहनलाल नोखवाल, पृथ्वीराज सुथार पूर्व सरंपच, डा. अमरसिंह सुथार, पृथ्वीराज तालणिया सहित सेवादल कार्यकर्ताओं ने गणेशगढ़, डुंगरसिंहपुरा व आसपास की ढाणियों में जनसंपर्क कर कुलदीप इंदोरा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयश्री दिलाने का आह्वान किया।  

श्रीगंगानगर के विभिन्न वार्डों में कुलदीप इंदौरा के लिए महिला टीम ने किया जनसंपर्क 
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के जनसंपर्क अभियान में महिलाओं की टोलियां बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है। कुलदीप इंदौरा के समर्थन में महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र कौर टूरना, गोपी नागपाल, सोहनलाल, जरनैल सिंह टुरना, वीना चौहान, रामचंद्र, करनैल सिंह, बीएस चौहान, आशा खुराना, परमजीत गुजराल, लालचंद, पूनम इंदौरा, मंजू बागड़ी, अंजू परमार, सुनीता इंदौरा, इंदु वाल्मीकि, विमला देवी, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित महिलाओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीगंगानगर शहर के प्रेमनगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया। सभी जगह मिले अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा की एकतरफा जीत निश्चित हो गई है। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ