TOP NEWS

रोड शो में उमड़ी भीड़ ने बदले राजनीतिक समीकरण - इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सूरतगढ़ में रोड शो आयोजित


श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में बुधवार को सूरतगढ़ में रोड शो आयोजित किया गया। रोड शो में उमड़ी भीड़ और उत्साह ने इलाके की राजनीतिक हवा को बयां कर दिया। 

संसदीय सीट से प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा, विधायक डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, माकपा नेता का. श्योपत राम मेघवाल, परसराम भाटिया सहित क्षेत्र के अनेक कांग्रेसजन सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों ने रोड शो की अगुवाई की। रोड शो के दौरान कुलदीप इंदौरा का काफिला जहां से भी निकला, लोग साथ जुड़ते गए और कारवां बढ़ता गया। उत्साहित जनता ने समर्थन का भरोसा दिलाया।


यह भी पढ़े..भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान मेघवाल की जीत राजस्थान की बड़ी जीतों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाएगी
कुलदीप इंदौरा ने कहा कि सत्ता में समानता का अधिकार खत्म कर संवैधानिक संस्थाओं को देशहित के स्थान पर व्यक्तिगत लाभ के लिए कुछ लोग संविधान में संशोधन चाहते हैं, ऐसी ताकतों को रोकना जरूरी है। इन्हें रोकने के लिए 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। 


कुलदीप इंदौरा ने विश्वास जताया कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं। रोड शो श्रीरामदेव मंदिर क्षेत्र से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होकर निकला। इंकलाब जिन्दाबाद के नारे सडक़ों पर गूंजते सुनाई दिए। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ