TOP NEWS

झांकी वाले बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव - भजनों की गंगा में गौते लगाएंगे श्रद्धालु

 24 घण्टे अनवरत चलेगा श्रीरामचरितमानस पाठ


श्रीगंगानगर, 21 अपे्रल। सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के तहत विशेष धार्मिक अनुष्ठान सोमवार शाम से शुरू होगा एवं मंगलवार देर रात तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार शाम सवा छह बजे अखण्ड रामचरितमानस पाठ शुरू होगा एवं मंगलवार सुबह हवन यज्ञ एवं रात को हनुमान जन्मोत्सव के तहत भजनों की सरिता बहेगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर चल रही है।

मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेम अग्रवाल ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान के तहत चल रहे रामचरितमानस पाठ में मंडल सदस्यों की एक- एक घण्टे की ड्यूटियां लगाई गई है। सोमवार शाम सवा छह बजे विशेष पूजा अर्चना के बाद अखण्ड रामचरितमानस पाठ शुरू होगा, जिसका भोग मंगलवार रात होगा। इसी बीच मंगलवार सुबह आठ से साढ़े आठ बजे तक श्रीबालाजी बगीची में राम नाम संकीर्तन होगा एवं इसके बाद हवन यज्ञ होगा। 

हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंगलवार रात को मंदिर परिसर में महेन्द्र सैनी परिवार के तत्वावधान में विशाल जागरण होगा। इसमें मंडल के मुख्य कलाकार सुरेन्द्र सिंगल पुजारी, मदनगोपाल अग्रवाल, बृजेश तलवार, विशाल भट्ट, सोहनलाल छाबड़ा सहित कई सदस्य बाबा का गुणगान करेंगे। बाल स्वरूप हनुमान की झांकी सजेगी एवं मिल्क केक का भोग बालाजी को लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हवन यज्ञ प्रभारी श्रवण पारीक, सह प्रभारी सुरेश गोयल व पवन राजपाल सहित योगेश वधवा, राजू चौहान, दिनेश बगडिय़ा, ललित डागला के नेतृत्व में सेवादार तैयारियों में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सिद्धपीठ श्रीझांकी वाले बालाजी मंदिर में पिछले अठारह वर्षों से लगातार हर रोज 108 सुंदरकांड पाठ जारी हैं। 

इसके अलावा 216 हनुमान चालीसा एवं 216 हनुमानाष्टक पाठ सहित 800 माला जय जय हनुमान जय जय सियाराम अनवरत जारी है। मंदिर की ओर से हर रोज सुबह आधा घण्टा राम नाम संकीर्तन के साथ- साथ मंगलवार व शनिवार को भक्तों के घर निशुल्क अद्र्धरात्रि जागरण किया जाता है। ऐसे अनवरत अनुष्ठानों के कारण मंदिर में हर रोज भक्तों की भीड़ रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ