TOP NEWS

श्री दुर्गा मन्दिर में माता रानी को छत्र समर्पित महोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा

jai mata di 

श्रीगंगानगर, 20 अप्रैल 2024: विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर में श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 21 अप्रैल, रविवार को छत्र समर्पित महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया जाएगा। 

अध्यक्ष सुशील ‘राजू’ मल्होत्रा तथा सचिव राजेश वाट्स ने बताया कि 21 अप्रैल, रविवार को सायं 4.30 से 5 बजे तक जय जय अम्बे, जय जगदम्बे जाप सिद्धपीठ श्री झांकीवाले मंदिर परिवार द्वारा किया जाएगा तथा सायं 5 बजे ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण कार्यक्रम रहेगा। तत्पश्चात् क्षेत्र के धर्मावलंबियों द्वारा सांय 5.15 बजे माँ दुर्गा को चाँदी का छत्र अर्पित किया जाएगा। 

आशीर्वचन के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रशाद वितरण किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष सुशील ‘राजू’ मल्होत्रा, उपाध्यक्ष बिट्टू ठक्कर, सचिव राजेश वाट्स, उप सचिव जितेन्द्र जसूजा ‘शैंकी’, कोषाध्यक्ष संदीप कटारिया, ऑडिटर प्रदीप गर्ग ‘प्रवीण’, श्री दुर्गा मंदिर कथा व्यास पं. मनोज दुबे, पं. ऋषिराज शर्मा, पं. घनश्याम मिश्रा सहित समस्त सेवादार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ