TOP NEWS

जनता जल मिशन के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बने वाटर वर्क्स के बावजूद हर घर में जल नहीं पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त


श्रीगंगानगर, 10 अप्रैल 2024: ग्राम पंचायत 11 एलएनपी ख्यालीवाला में जनता जल मिशन के तहत करोड़ों रुपये की लागत से बने वाटर वर्क्स के बावजूद हर घर में जल नहीं पहुंच रहा है। नेताजी सुभाष युवा मंडल के हॉल में इस समस्या के समाधान हेतु एक बैठक रखी गयी। मण्डल अध्यक्ष संजीव मारोठिया ने बताया कि 12 एलएनपी स्यागावांली में वाटरवक्र्स का निर्माण जब से शुरू हुआ है, तभी से यह विवादों के घेरे में है। सरकार के करोड़ों रुपये की लागत के बावजूद आज ख्यालीवाला गांव के अधिकतर घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। 

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश माहर व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रणधीर भींचर, राकेश जाखड़ ने कहा कि इस कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हुए सभी ग्रामीणों से बैठक कर सोमवार को जिला कलेक्टर व उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान हेतु मिला जाएगा। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल रणवा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कल्याण भूमि में ओवरहेड टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे को अब तक बार-बार कहने के बावजूद ठेकेदार द्वारा नहीं भरा गया है। साथ ही मन्दिर की चारदीवारी व जगह को भी मलबा हटाकर सही नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन पाइप लीकेज की समस्या होती जा रही है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को जलापूर्ति नही हो रही है। इस संदर्भ में अब ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार सुबह आठ बजे राधाकृष्ण मन्दिर प्रांगण में रखी गयी है, जिसमें आगामी कार्यवाही हेतु योजना पर विचार किया विमर्श किया जायेगा। इस अवसर पर बैठक में पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश माहर, पूर्व सरपंच राजीव जाखड़, शीशपाल शर्मा, लालचंद माहर, इंद्रजीत जाखड़, पन्नालाल भाटिया, जोगेन्दर, ओमप्रकाश छिम्पा, हरदीप, मंगतूराम, रोशन सेन, जितेंद्र सिंहमार, मनफूल प्रजापत, श्योप्रकाश भींचर, राजपाल सिरोहा, प्रवीण रिवाडिय़ा, अभिषेक कल्याना, दीपक माहर सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ