TOP NEWS

ग्रामवासियों द्वारा जनता जल मिशन के तहत वाटर वर्क्स के बावजूद पानी नहीं आने की समस्या उठाने पर उच्चाधिकारियों ने देखी वस्तुस्थिति

 ग्रामवासियों द्वारा आज बैठक में चर्चा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा


श्रीगंगानगर, 11 अप्रैल 2024: ग्राम पंचायत 11 एलएनपी ख्यालीवाला में ग्रामीणों द्वारा नेताजी सुभाष युवा मंडल के नेतृत्व में जनता जल मिशन योजना के तहत शुरू हुए वाटर वर्क्स में गांव में पानी नहीं मिलने की समस्या उठाने पर विभाग के उच्चाधिकारी एसई आशीष गुप्ता, एक्सईएन सतीश अरोड़ा, जेईएन प्रशांत खेरवा, ठेकेदार डूंगर पूनिया सहित विभाग के अन्य कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ घर-घर जाकर पानी की सप्लाई को चेक किया, लेकिन कहीं पर भी पानी की आवक सही नहीं मिली। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसई आशीष गुप्ता ने एक्सईएन, एईएन व ठेकेदार को आगामी दो दिन के अंदर इस समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश माहर व रणधीर भींचर सहित ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी ठेकेदार को तथा विभाग को अनेक बार पत्रों के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक ठेकेदार द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्य पूरे नहीं हुए हैं तथा पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं हुई है। इससे ग्रामवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आज ओवरहेड टैंक को ओवरफ्लो करके व जिसुख कॉलोनी की सप्लाई बन्द करने के बावजूद गांव के अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंचा।

अब ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे राधा कृष्ण मंदिर में एक सार्वजनिक बैठक कर आगे की कार्यवाही तथा ठेकेदार और विभाग द्वारा इस संबंध में हुए प्रगति कार्य पर चर्चा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर राकेश जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि मोहन रणवा, हनुमान दत शर्मा, पन्ना लाल, जोगेंद्र, मुकेश डीजे, ओमप्रकाश माहर, सुरेश सिरोहा, राजपाल सिरोहा, जितेंद्र सिंहमार, कैलाश शर्मा, बलराम छिम्पा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ