TOP NEWS

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने किया सूरतगढ़ क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क - जन सेवा ही मुख्य उद्देश्य : कुलदीप इंदौरा


श्रीगंगानगर, 8 अप्रैल 2024: इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए पांच मुख्य संकल्प लेते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जनसेवा ही उनका मुख्य ध्येय है। इंदौरा सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर सहित अनेक नेता-कार्यकर्ता तूफानी जनसम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने रंग महल, सरदारपुरा खर्था, ठेठार, ऐटा, सांवलसर, ठुकराना, करडू, हिंदोर, राजियासर स्टेशन, मालेर, उदयपुर गोदारान, सूरतगढ़ शहर, सिविल कोर्ट जजी कोर्ट सूरतगढ़, 


भाटिया आश्रम के पास सूरतगढ़ आदि स्थानों पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके सांसद बनने पर पंजाब से आ रहे दूषित पानी, नकली खाद-बीज और पेस्टीसाइड की रोकथाम के लिए काम किया जाएगा तथा क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाएगा। किसानों को उपज का सही दाम और धान उत्पादक क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित होगी। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले को पर्यटन सर्किट बनाया जताएगा। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करवाई जाएगी। रावतसर क्षेत्र में रेल सेवा के संचालन के लिए सर्वे करवाकर रेल सेवा से जोड़ा जाएगा।  

कुलदीप इंदौरा ने कहा कि महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। भाजपा ने पिछले दस सालों में देश के विकास को दरकिनार कर नफरत की राजनीति से माहौल ‘भययुक्त’ कर डाला है, जो कतई सही नहीं है। मोदी सरकार की कुनीतियों से आज युवा बेरोजगार है, व्यापारी परेशान हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। कुलदीप इंदौरा ने दावा किया कि विपक्ष का कांग्रेसनीत गठबंधन ‘इंडिया’ अगली सरकार बनाने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में जनता ने यह तय कर लिया है 

कि केन्द्र की मोदी सरकार को इस बार उखाड़ फेकेंगे। जनसभाओं में उमड़ रही मतदाताओं की भारी भीड़ व मिल रहे अपार जनसमर्थन से कुलदीप इंदौरा के समर्थन में सभी जगह एकतरफा चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ